ITS Engineering College में नेशनल स्पोर्ट्स डे का हुआ आयोजन

आज 23 August को आई टी एस इंजीनियरिंग कॉलेज ग्रेटर नोएडा में नेशनल स्पोर्ट्स डे मनाया गया। जिसका शुभारंभ कालेज के डायरेक्टर डॉक्टर मयंक गर्ग और डीन डॉक्टर संजय यादव ने दीप प्रज्वलित कर कर किया। डॉक्टर मयंक गर्ग ने सभी फैकल्टी और स्टाफ मेंबरों को संबोधित कर बताया कि भारत वर्ष में हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को मनाने का कारण यह है कि इस दिन हमारे देश के दिग्गज हॉकी प्लेयर मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन आता है | मेजर ध्यानचंद ने हमारे देश का नाम खेल में अपने उत्तम प्रदर्शन द्वारा बहुत ऊंचा किया इसलिए उनके जन्म दिवस को ही राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। पीटीआई नितिन ने बताया की शतरंज, टेबल टेनिस और क्रिकेट में सभी फैकल्टी और स्टाफ मेंबरों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें टेबल टेनिस में तरुण चुग विनर रहे, शतरंज में मोहित सक्सेना विनर रहे और क्रिकेट मैच डायरेक्टर 11 और दिन 11 के बीच खेला गया जिसमें दिन 11 ने डायरेक्टर 11 को 6 रन से हराया मैन ऑफ द मैच नितिन टोंगर रहे विनर रहे।

Share