टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (19//08/2023): गुरुवार, 17 अगस्त को IIA ने NPCL के अधिकारियों के साथ की बैठक। बता दें कि उक्त मीटिंग जिलाधिकारी के अनुरोध पर रखी गई थी। इसमें एनपीसीएल के अधिकारी अरुण आशीष डे, एजीएम ऑपरेशन; त्यागी, बीपी ऑपरेशन; हरेंद्र सिंह, हेड कमर्शियल; निखिल कुमार गर्ग, डिप्टी सीएम; जितेंद्र धामात, जोनल इंचार्ज; और इंडस्ट्री के विभिन्न पदाधिकारी साथ ही आईआईए के चेयरमैन राकेश बंसल, विशरद गौतम सेक्रेट; री जेड रहमान, चेयरमैन; टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री 4.0, जगदीश सिंह अधिकारी उपस्थित रहे।
इस वार्ता में चेयरमैन ने साइट बी और साइड सी के अंदर 24×7 बिजली की व्यवस्था की डिमांड की। वहीं जेड रहमान ने औद्योगिक सेक्टर्स में अंडरग्राउंड सर्विस केबल की डिमांड रखी। जिससे के अनइंटरप्टेड 24 घंटे सप्लाई मिल सके और उद्योग को बढ़ावा मिल सके। साथ ही विशरद गौतम ने कस्टमर केयर की गुणवत्ता को सुधारने का अनुरोध किया
इन सभी विषयों को एनपीसीएल के अधिकारियों ने सकारात्मक कदम बताया और यह आश्वासन दिया कि इन बिंदुओं पर कार्यवाही की जाएगी।।