इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में 21-25 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का होगा आयोजन, अपर मुख्य सचिव ने की समीक्षा बैठक

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (04 अगस्त 2023): ग्रेटर नोएडा के मशहूर इंडिया एक्सपो मार्ट में आगामी 21 सितंबर से 25 सितंबर 2023 तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन होने जा रहा है। इस बाबत आज गुरूवार, 4 अगस्त को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में पहुंचकर यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों के संबंध में संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा बैठक की।

अपर मुख्य सचिव ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो बहुत ही बड़ा कार्यक्रम है और यह जनपद का सौभाग्य है कि इतना बड़ा इवेंट गौतमबुद्ध नगर में होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में देश एवं विदेश के वीवीआइपी, निवेशकों, उद्यमियों, एंटरप्रेन्योर्स आदि के द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। इसलिए संबंधित अधिकारीगण आने वाले देश एवं विदेश के मेहमानों के रहन सहन, स्वास्थ्य, ट्रैवलिंग, खानपान तथा उनकी सुरक्षा से संबंधी सभी तैयारी समय रहते पूर्ण करने लें और उनको सभी सुविधाएं मानकों के अनुरूप गुणवत्ता के साथ उपलब्ध कराई जाए, ताकि जब वह यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो समाप्त होने के बाद अपने देश लौटे तो देश व प्रदेश को लेकर एक अच्छा संदेश अपने साथ लेकर जाएं।

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारीयों के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे एवं यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार भी सुनिश्चित कराया जाए।

साथ ही अपर मुख्य सचिव ने इस अवसर पर इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा का बहुत ही गहनता के साथ जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। बैठक में प्राधिकरण, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा अपर मुख्य सचिव को आश्वस्त किया गया कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को भव्य तरीके से जनपद में संपन्न कराने के लिए आज जो आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं उनका अधिकारियों के माध्यम से पालन सुनिश्चित कराते हुए कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप संपन्न कराया जाएगा।

इस महत्वपूर्ण बैठक में एडिशनल कमिश्नर इंडस्ट्रीज उत्तर प्रदेश राजकमल यादव, मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, एसीईओ यीडा कपिल सिंह, ओएसडी यीडा शैलेंद्र कुमार भाटिया, एसीपी ग्रेटर नोएडा अरुण कुमार, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।।

Share