टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (30/07/2023): ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में सीईओ का कार्यभार संभालने के बाद नए सीईओ रवि कुमार एनजी एक्शन मोड में हैं। और वह लगातार कार्रवाई करते हुए कई बड़े फैसले ले रहे हैं। बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के नए सीईओ रवि कुमार एनजी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में दलाली करने वाले पर नकेल कसने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। अब प्राधिकरण के भीतर अपनी समस्याओं को लेकर आवंटी, किसान और आम लोग 2:00 बजे तक एंट्री कर सकते हैं। इन लोगों को अपनी समस्याओं को लेकर प्राधिकरण जाने के लिए किसी पास की आवश्यकता नहीं होगी।
पत्रकारों ने उठाया था मुद्दा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के नवनियुक्त सीईओ रवि कुमार एनजी ने आते ही सबसे पहले पत्रकारों के साथ बैठक की थी। जिसमें मुद्दा उठा था कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में दलालों का बोलबाला है। उस समय सीईओ ने कहा था, “थोड़ा समय दीजिए, सब कुछ ठीक हो जाएगा।” अब सीईओ का मास्टर प्लान तैयार होने लगा है।।