टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (26 जुलाई 2023): एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्यों ने आज बुधवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी को ज्ञापन सौंपकर शहर की समस्याओं के तरफ ध्यानाकर्षण किया।
क्या है इनकी मांग
• ग्रेटर नोएडा शहर के विकास के लिए ‘प्राधिकरण नागरिक समिति’ बनाई जाए। जिसमें शहर के आरडब्ल्यूए एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हों।
• हर तीन माह में प्राधिकरण नागरिक समिति की कोऑर्डिनेशन बैठक हो । जिसमें शहर के विकास एवं मूलभूत समस्याओं को लेकर चर्चा हो। साथ ही ग्रेटर नोएडा के मूलभूत एवं नागरिक जरूरतों को लेकर जो भी निर्णय लिए जाए उसमें समिति सदस्यों के सुझाव जरूर आमंत्रित किए जाए।
• शहर की आरडब्ल्यूए को मान्यता प्रदान किया जाए।
• जगत फार्म एवं नॉलेज पार्क के बीच में तत्काल फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जाए।
• वेंडर जोन के प्रारूप पर पुन: विचार करना, जिसमें स्थाई वेंडर जोन के बजाय चालित वेंडर जोन पर विचार किए जाए।
• ग्रेटर नोएडा के सभी गोलचक्करों को नो वेंडिंग जोन घोषित किया जाए।
• परीचौक पर दो मंजिला अत्याधुनिक बस हब का निर्माण किया जाए, जिसमें यात्री के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हो।
• प्रकाश अस्पताल से पहले नाले पर पुल का निर्माण किया जाए।
बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को ज्ञापन सौंपने वालों में सरदार मंजीत सिंह, आलोक सिंह, हरेंद्र भाटी, सुनील प्रधान, मनोज सिंघल, आदि प्रमुख उपस्थित रहे।।