टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (21/07/2023): गौतम बुद्ध नगर विकास समिति के सदस्यों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के नवनियुक्त सीईओ रवि कुमार एनजी से मुलाकात की। इस दौरान सभी लोगों ने नव नियुक्त सीईओ को पौधा देकर उनका स्वागत किया और लिफ्ट एक्ट लागू करने के लिए ज्ञापन सौंपा।
गौतमबुद्ध नगर समिति की अध्यक्ष रश्मि पाण्डेय ने बताया कि हाईराइज सोसाइटी में लिफ्ट में फँसने से आए दिन दुर्घटना होती रहती है और अब यह एक बड़ी समस्या बन चुकी है। लेकिन इसे लेकर अबतक प्रदेश में किसी प्रकार का कोई कानून नहीं बना है। गौतमबुद्ध नगर विकास समिति के सदस्य श्याम गुप्ता ने कहा कि कई सोसाइटी में इन लिफ्ट की वारंटी और गारंटी समाप्त हो चुकी होती है। हमारे शहरों में हर दूसरे दिन लिफ्ट से जुड़ा कोई ना कोई हादसा हो रहा है। गौतम बुद्ध नगर विकास समिति की सदस्य नीलम यादव ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ का सेक्टर 3 की तरफ ध्यान दिलाया और बताया कि किस तरह सेक्टर की बदहाल हालत है। समय से कूड़ा तक नहीं उठाया जाता है, साथ ही सीवर, पार्क, बाउंड्री, साफ, सफ़ाई, सड़क , फोगिंग इत्यादि समस्याओं से सेक्टर के निवासी लगातार जूझ रहे हैं।
उन्होंने टेन न्यूज से बातचीत में बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने आश्वासन दिया है कि लिफ्ट एक्ट जोकि हाईराइज सोसाइटी का महत्वपूर्ण मुद्दा है इसके लिये वह प्रशासन को पत्र लिख कर अपने स्तर पर अवगत करायेंगे, साथ ही सेक्टर की समस्याओं का भी शीघ्र निस्तारण किया जाएगा।
इस मौके पर गौतमबुद्ध नगर विकास समिति की अध्यक्ष रश्मि पाण्डेय, श्याम गुप्ता, एडवोकेट नीलम यादव उपस्थित रही।।