बागेश्वर धाम भागवत कथा | पंडित धीरेंद्र शास्त्री | दूसरे दिन के उपदेश के कुछ मुख्य अंश।

टेन न्यूज नेटवर्क

दिल्ली (12 जुलाई 2023): बागेश्वर धाम वाले बाबा के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आगमन ग्रेटर नोएडा के जैतपुर मेट्रो डिपो के पास खाली मैदान में हो चुका है । 9 जुलाई को कलश यात्रा का आयोजन किया गया। बता दें कि ग्रेटर नोएडा के जैतपुर मेट्रो डिपो के पास बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का भव्य दरबार सज चुका है। वहीं बारिश और ख़राब मौसम के बाद भी पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के दरबार के लिए लाखोंभक्तों की भीड़ उमड़ रही है।

दूसरे दिन की कथा में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा:

• भक्ति के बिना इंसान का शरीर शव है , लेकिन अगर भक्ति है तो शव भी शिव बन जाता है ।

• कथा सुनना काफी नहीं है , जो कथा सुन कर अपने जीवन में उतरे वही सच्चा श्रोता है ।

• सभी बालक और बालिका भारत का भविष्य है , ये जब अपने माता पिता के साथ आ कर कथा सुनेंगे, बात मानेंगे फिर किसी भी स्कूल में पढ़ते हो कोई भी मजहबी के चक्कर में आ कर अपना धर्म परिवर्तन नहीं करेंगे ।

• भारत के लोगों से मेरी प्रार्थना है की अगर अपने बच्चे को किसी मजहबी और प्लांटेड व्यक्ति के चंगुल से बचाना है तो अपने बच्चों को रामायण और श्रीमद्भगवद् की शिक्षा दो ताकि वो बब्बर हिंदू शेर बन पाए।

• हमारे हिंदुओं की सबसे बड़ी कमजोरी यहीं है की हमे सनातन के बारे में ज्ञान नहीं हैं दूसरे मजहब के लोगों को बच्चों को बचपन से उसके मजहब के बारे में पढ़ाया जाता है।

• तुम्हारी बेटी को कोई देखेगा तो उसे रानी लक्ष्मीबाई याद आ जायेंगी, दुर्गा माता याद आ जाएंगी वो काली बन जाएगी।

• मैं विवादित बयान नहीं देता मुझे हिंदुओं को लेकर अंदर ही अंदर पीड़ा होती हैं ताकि वो जागे ।

• अब भारत में रहना होगा तो सीता राम ही कहना होगा।

• आज मैं अपने लिए नहीं चिल्ला रहा हु न मुझे कोई फायदा है , और ना ही मुझे राजनीति में जाना हैं।मुझे तो बस पीड़ा है की हम ही नहीं बोलेंगे तो कौन बोलेगा।

• ये राम का देश है , ये बाबर का देश नहीं रघुवर का देश हैं।

• श्रेष्ठ त्यागी वहीं है जो घर में रह कर भी सभी कामनाओं को त्याग दे , और परमात्मा की कामना करने लगे ।

ये थी दूसरे दिन की कथा के कुछ महत्वपूर्ण अंश , धीरेन्द्र शास्त्री अपनी कथा के माध्यम से भी हिंदु राष्ट्र की मांग करते रहते है। कई बार कथाओं के माध्यम से उन्होंने ये मांग की हैं।

सभी पाठक कृपया नोट करे टेन न्यूज़ टीम कथा स्थल पर न्यूज़ बाइट्स के लिए हर दिन उपलब्ध रहेगी । हर दिन इस तरह विशेष न्यूज़ रिपोर्ट भी प्रकाशित करेगी ।

Share