बागेश्वर धाम भागवत कथा, ग्रेटर नोएडा | पंडित धीरेंद्र शास्त्री | पहले दिन के उपदेश के मुख्य अंश

टेन न्यूज नेटवर्क

दिल्ली (10 जुलाई 2023): बागेश्वर धाम वाले बाबा के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आगमन ग्रेटर नोएडा के जैतपुर मेट्रो डिपो के पास खाली मैदान में हो चुका है । 9 जुलाई को कलश यात्रा का आयोजन किया गया। बता दें कि ग्रेटर नोएडा के जैतपुर मेट्रो डिपो के पास बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का भव्य दरबार सज चुका है। वहीं बारिश और ख़राब मौसम के बाद भी पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के दरबार के लिए लाखोंभक्तों की भीड़ उमड़ रही है।

आज कथा के पहले दिन धीरेन्द्र शास्त्री जी द्वारा कहे गए कुछ महत्वपूर्ण बातें:

• पूरे भारत की सबसे बड़ी कथा ग्रेटर नोएडा में हो रही है।

• धड़कन काशी हो जाती है, आंखे जब प्यासी हो जाति है, निगाहों में बागेश्वर धाम झलकता है, जब आत्मा संन्यासी हो जाति है।

• बिहार के बाद अगर हमे कही और इतने पागल नजर आए है तो वो हैं ग्रेटर नोएडा में पंडाल के बाहर भी पागल ही पागल खड़े है

• दूसरी बार ग्रेटर नोएडा आया हुं इससे पहले सन 2016 में प्रदीप शर्मा जी के यहां कथा करने आए थे

• हम काम इसलिए करते की एक दिन आराम कर सके , लेकिन वो एक दिन कभी नहीं आता

• सच्चा ज्ञानी वही है जिसे पता है की परमात्मा की कोई सत्ता थी , सत्ता है और परमात्मा की सत्ता रहेगी

• साधु बनना कठिन नहीं है, साधु होना कठिन है

• भागवत की तुलना किसी से नहीं की जा सकती, साक्षात भगवान का श्री कृष्ण रूप ही श्रीमद्भागवाद है

ये थी पहले दिन की कथा के कुछ महत्वपूर्ण अंश , धीरेन्द्र शास्त्री अपनी कथा के माध्यम से भी हिंदु राष्ट्र की मांग करते रहते है। कई बार कथाओं के माध्यम से उन्होंने ये मांग की हैं।

सभी पाठक कृपया नोट करे टेन न्यूज़ टीम कथा स्थल पर न्यूज़ बाइट्स के लिए हर दिन उपलब्ध रहेगी । हर दिन इस तरह विशेष न्यूज़ रिपोर्ट भी प्रकाशित करेगी ।

Share