ग्रेटर नोएडा 31 उ.प्र.कन्या वाहिनी एनसीसी के दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण का शुभारंभ

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (20 जून 2023): ग्रेटर नोएडा 31 उ0 प्र0 कन्या वाहिनी एन०सी०सी० के दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का रयान इन्टरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोयडा में आज से शुभारम्भ हुआ।

शिविर में करीब 650 एन0सी0सी0 के सीनियर एवं जूनियर विंग के कैडेट्स प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। कैम्प का शुभारम्भ कैम्प कमान्डेंट कर्नल राजीव शर्मा ने किया। कमान्डेंट कर्नल राजीव शर्मा ने कैडेटस को संम्बोधित करते हुए कहा कि दस दिवसीय कैम्प में कैडेटस को एकता और अनुशासन के उद्देश्य के साथ-साथ अपनी प्रतिभाओं को दर्शाने का मौका मिलेगा।

दस दिवसीय शिविर के दौरान कैडेट्स को शारीरिक प्रशिक्षण, हथियार की जानकारी ड्रिल, मेप रीडिंग, फील्ड काफट, बैटल काफट का प्रशिक्षण दिया जायेगा एवं प्रतियोगी भावनाओं को विकसित करने के लिये बॉलीबाल, रस्सा कसी, ड्रिल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जायेगा। शिविर के दौरान दिनांक 21 जून 2023 को अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जायेगा जिसमें शिविर में उपस्थित समस्त अधिकारीगण, स्टाफ एवं कैडेटस सम्मिलित होंगे।

शिविर के प्रथम दिन कैडेटस के दस्तावेजों को चैक करने के उपरान्त ओपनिंग एड्रेस कार्यक्रम किया गया। ओपनिंग एड्रेस में समस्त एन0सी0सी0 कैडेटस को शिविर में होने वाली समस्त प्रशिक्षण कार्यवाहियों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। इस अवसर पर शिविर में कैम्प कमान्डेंट कर्नल राजीव शर्मा के साथ-साथ डिप्टी कैम्प कमान्डेंट कर्नल वाई पी सिंह वाहिनी की प्रशासनिक अधिकारी मेजर प्रतिमा नागर, सूबेदार मेजर महावीर, एसएम, बीएचएम जितेन्द्र कुमार, विभिन्न विद्यालयों के सहायक एन०सी०सी० अधिकारीगण व केयरटेकर एवं 31 उ0 प्र0 कन्या BN ग्रेटर नोयडा का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।।

Share