UPSC CSE में सफलता हासिल करने वाले अभ्यर्थियों से मिले जिलाधिकारी मनीष कुमार, सभी अभ्यर्थियों को किया सम्मानित

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (28/05/2023): संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट मंगलवार, 23 मई को जारी कर दिया। इस बार UPSC CSE 2022 का परिणाम गौतमबुद्ध नगर जनपद के लिए काफी खास रहा। इस बार की परीक्षा में ग्रेटर नोएडा की जलवायु विहार की इशिता किशोर ने देश भर में पहला रैंक हासिल किया है। साथ ही टॉप पांच में दो नाम गौतमबुद्ध नगर की बेटियों के हैं। मैरिट ऑर्डर में चौथे स्थान पर नोएडा शहर की स्मृति मिश्रा का नाम है। वहीं नोएडा की गौरी प्रभात ने 47th रैंक हासिल की है। साथ ही ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-2 के कुश मिश्रा ने इस परीक्षा में 182वें रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। अब सफल अभ्यर्थियों को बधाई देने वालों का ताता लगा है।

यूपीएससी परीक्षा 2022 में पास होकर जनपद का मान बढ़ाने वाले चारों अभ्यर्थियों को शनिवार, 27 मई को गौतमबुद्ध नगर के जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने समाहरणालय सभागार में पुष्प भेंटकर सम्मानित किया एवं उनकी धर्मपत्नी डॉक्टर अंकिता राज ने अभिवादन किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि यूपीएससी परीक्षा 2022 में सफलता हासिल कर आपने जनपद गौतमबुद्ध नगर का मान सम्मान बढ़ाया है। और हमें पूर्ण विश्वास है कि आप नेशन फर्स्ट की भावना, अटूट कर्तव्यनिष्ठा पर पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देंगे।‌‌ ताकि आपकी कार्यशैली से प्रेरित होकर जनपद के अन्य युवा भी अपने उज्जवल भविष्य के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत संचालित कोचिंग में अपनी तैयारी करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर जनपद का मान बढ़ा सकें।

इस अवसर पर यूपीएससी परीक्षा पास करने वाले इशिता किशोर रैंक-1, स्मृति मिश्रा रैंक – 4, गौरी प्रभात रैंक- 47 और कुश मिश्रा रैंक-182 ने अपने-अपने उद्गार व्यक्त किए।

इस अवसर पर पूर्व आईएएस अधिकारी प्रभात कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सिटी धर्मेंद्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर उमेश चंद निगम एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कुल 933 अभ्यर्थियों ने हासिल की सफलता

संघ लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को दोपहर बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। जिसके तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और अन्य केंद्रीय सेवा के परिणाम घोषित किए गए हैं। जिसमें कुल 933 अभ्यर्थियों को सफलता मिली जिसमें 345 अभ्यर्थी सामान्य वर्ग के हैं, 99 अभ्यर्थी इकनॉमिक वीकर्स सेक्शन से हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग के 263, अनुसूचित जातियों के 154, अनुसूचित जनजातियों के 72 युवक और युवतियां सफल घोषित किए गए हैं। लोक सेवा आयोग के 178 अभ्यर्थियों को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है।।

Share