सुपरटेक बायर्स के लिए बड़ी खुशखबरी: 20 हजार बायर्स को जल्द मिलेगा फ्लैट। पढ़ें पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (12 मई 2023): सुपरटेक ग्रुप के प्रोजेक्ट में फंसे बायर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। बायर्स को फ्लैट मिलने का रास्ता अब साफ हो गया है।दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने मुश्किलों से घिरे सुपरटेक ग्रुप को प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से लोन लेने की अनुमति दे दी है। इससे सुपरटेक के 18 प्रोजेक्ट्स में फंसे करीब 20 हजार बायर्स को अब फ्लैट मिल सकेगा। आईआरपी (IRP) की निगरानी में सुपरटेक 18 प्रोजेक्ट्स में काम कर रहा है। लेकिन पैसे नहीं होने की वजह से काम चालू रखने में दिक्कतें आ रही हैं। अब लोन मिलने का रास्ता साफ होने से काम तेजी पकड़ेगा। इससे हजारों बायर्स को राहत मिलेगी।

बता दें कि ऑक्ट्री कंपनी सुपरटेक को 1200 से 1500 करोड़ का लोन देगी। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट में सुपरटेक ने अपना प्लान सौंपा था। इसमें सुपरटेक ने बताया था कि वह लोन कैसे चुकता करेगा। इस प्लान के आधार पर ही कोर्ट ने सुपरटेक को बाजार से लोन उठाने की अनुमति दी है।

लोन से इन प्रोजेक्ट के कामों में आएगी तेजी

मिली जानकारी के मुताबिक जुटाए गए लोन से सुपरटेक बिल्डर के अधूरे पड़े कई प्रोजेक्ट का काम किया जाएगा।

• केपटाउन
• नॉर्थ आई
• इको विलेज-वन
• दून स्क्वायर
• इको सिटी
• इको विलेज-3
• रोमानो
• सीजार
• ग्रीन विलेज
• हिलटाउन
• मेरठ स्पोर्ट्स सिटी
• मिकासा
• अपकंट्री
• इको विलेज-2
• स्पोर्ट्स विलेज
• रिवरक्रेस्ट

सुपरटेक के बायर सुनील कुमार द्विवेदी ने टेन न्यूज से बातचीत में बताया कि ” मैंने वर्ष 2014 में इको विलेज-3 के ‌ईको लॉफट प्रोजेक्ट में फ्लैट बुक कराया था। जो आजकल 27 हाइट के नाम से जाना जाता है। लगभग 8 साल बीत गए, सुपरटेक बिल्डर ने अभी तक फ्लैट बनाकर नहीं दिया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसला आने के बाद पुनः उम्मीद जागी है की सुपरटेक को जो लोन देने के लिए अनुमोदित किया गया है उसके बाद फ्लैट जल्द से जल्द बनने का सपना पूरा होता दिख रहा है।”

Share