गौतमबुद्ध नगर के कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना को UP STF ने किया ढेर, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (04 मई 2023): UP STF ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गौतमबुद्ध नगर के कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना को मेरठ में मार गिराया है। मिली जानकारी के मुताबिक मेरठ में यूपी एसटीएफ और अनिल दुजाना गैंग के बीच सीधी मुठभेड़ हो गई। और मुठभेड़ में अनिल दुजाना ढेर हो गया। बता दें कि अनिल दुजाना जो गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद समेत दिल्ली एनसीआर में आतंक का पर्याय माना जाता था।

अनिल दुजाना पर चार दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज था

बता दें कि लगभग एक सप्ताह पहले ही अनिल दुजाना जेल से बाहर आया था और बाहर आते ही वह गवाहों को धमकी देने लगा था। अनिल दुजाना गौतमबुद्ध नगर के दादरी क्षेत्र के दुजाना गांव का रहने वाला था। गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद समेत दिल्ली एनसीआर में अनिल के ऊपर चार दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज है। लूटपाट, हत्या, डकैती के अलावा गैंगस्टर अधिनियम और एनएसए के तहत मुकदमा चल रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक मेरठ में यूपी एसटीएफ और अनिल दुजाना गैंग के बीच सीधी मुठभेड़ हुई जिसमें अनिल ढेर हो गया।

माफियाओं की सूची में भी था शामिल

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी प्रदेश के टॉप माफियाओं की सूची में भी अनिल दुजाना का नाम शामिल था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यालय द्वारा जारी 65 माफियाओं की सूची में गौतमबुद्ध नगर के सात गैंगस्टर का नाम शामिल है, जिसमें अनिल दुजाना का नाम भी शामिल था।।

Share