निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारी पूरी, इन जगहों पर बनाए जाएंगे पिंक मतदान केंद्र

UP Body Election

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (02 मई 2023): गौतमबुद्ध नगर में निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। प्रशासन भी निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर चुकी है। निकाय चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर आधी आबादी अर्थात् महिलाओं के लिए पिंक मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे।

पिंक मतदान केंद्र पर मिलेगी ये सुविधा

मिली जानकारी के मुताबिक दादरी नगर पालिका और चार नगर पंचायतों में एक एक मतदान केंद्र को पिंक बनवाया जाएगा। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी महिला कर्मचारी ही संभालेगी। वहीं पिंक मतदान केंद्रों पर पीने के पनी की समुचित व्यवस्था की जाएगी और साथ ही बच्चों के खेलने एवं स्तनपान कराने के लिए जगह की व्यवस्था भी की जाएगी।

इन पांच जगहों पर बनाए जाएंगे पिंक मतदान केंद्र

गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि दादरी नगर पालिका और चार नगर पंचायत दनकौर, जेवर, जहांगीरपुर और बिलासपुर में 11 मई को मतदान होगा। सभी निकाय में एक एक पिंक मतदान केंद्र बनाया गया है जहां आयोग के मानकों के अनुसार सुविधाएं दी जाएंगी। सभी पिंक मतदान केंद्रों पर मतदान से लेकर सुरक्षा तक की जिम्मेदारी महिला कर्मचारी ही संभालेंगी।

यहां बनेंगे पिंक मतदान केंद्र

नगर पालिका दादरी वैदिक कन्या इंटर कॉलेज, कक्ष नंबर एक

नगर पंचायत दनकौर बिहारी लाल इंटर कॉलेज, कक्ष नंबर पांच

नगर पंचायत बिलासपुर राजेंद्र इंटर कालेज, कक्ष नंबर दो

नगर पंचायत जेवर प्राथमिक विद्यालय, कक्ष नंबर तीन

नगर पंचायत जहांगीरपुर पब्लिक इंटर कॉलेज कक्ष नंबर एक।।

Share