भीषण गर्मी के चलते जिले में कक्षा 1से 8 तक के स्कूलों के समयसारणी में बदलाव, पढ़े पूरी रिपोर्ट

School Kids

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (22 अप्रैल 2023): अप्रैल के महीने में ही जून वाली भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। गौतमबुद्ध नगर में लगातार गर्मी और लू बढ़ने से सबसे ज्यादा परेशानी का सामना छोटे बच्चों को करना पड़ रहा है। बढ़ती गर्मी के कारण कई बच्चों की तबीयत बिगड़ गई है। जिसके बाद अभिभावक बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी के समय में बदलाव की मांग कर रहे थे।

वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने जिले में बढ़ती गर्मी को देखते हुए शुक्रवार, 21 अप्रैल से जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक की छुट्टी दोपहर एक बजे करने का आदेश दिया है।

बता दें कि जिले में गर्मी बढ़ने से बच्चों की तबीयत अत्यधिक खराब हो रही थी जिसके कारण कई शिक्षक संघ लगातार स्कूल में समय बदलने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने शुक्रवार से जिले के सभी स्कूलों के लिए कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के बच्चों की छुट्टी का समय 1:00 कर दिया। वहीं कक्षा 9 और कक्षा 12 के साथ शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए समय में कोई बदलाव नहीं किया है।।

Share