विषय: सेक्टर बीटा १ मे लगातार हो रही चोरियों के सम्बन्ध मे।
पिछले कुछ समय से सेक्टर में चोरियों की संख्या बढ़ती जा रही है जो की खराब होती सुरक्षा व्यवस्था को दिखा रहा है। सेक्टर के नागरिकों खासकर महिलाओं में भय व्याप्त होता जा रहा है। लगातार कई चोरिया एक साथ हुई है और दो दिन के अंदर मोटरसाइकिल भी उठ गई है। कोई भी घर ऐसा लगता है सुरक्षित नहीं है और चोरों के हौसले बुलंद हो चुके है। सेक्टर में हुई चोरियों पर एक नज़र :
(१) बीटा ई 76 मकान मे चोरी हुयी उस मकान से चोरों ने एक लैपटोप ओर आठ हज़ार रुपये चोरी किये।
(2) सेक्टर बीटा ए 155 मकान मे चोरी हुयी इस मकान से एक लैपटॉप ओर तीन हज़ार रुपये चोरी कर लिये।
(3) सेक्टर बीटा एक ई डब्लू एस के फ़्लैट से एक बाईक चोरी की गयी।
(4) सेक्टर बीटा ई 87 मकान से चोरों ने एक लैपटॉप चोरी कर लिया।
(5) सेक्टर बीटा १ मे रात मे ई 78 चोरों ने एक बाईक पलसर चोरी कर ली।
(6) बीटा ए 191 निवासी श्री योगेंद्र पवार की मोटरसाइकिल उनके घर के सामने से चोरी कर ली गई।
(7) बीटा ए 139 निवासी श्री शुधीर कुमार की मोटरसाइकिल उनके घर के सामने से चोरी कर ली गयी।
(8) बीटा ए 58 निवासी श्री प्रह्लाद शर्मा की मोटरसाइकिल उनके धर के सामने से चोरी कर ली गयी
सेक्टर बीटा १ मे लगातार पाँच मकानों मे चोरियाँ हो चुकी है पुलिस प्रसाशन इन चोरों पर को भी कार्यवाही नहीं कर रहा अब तो सेक्टर वासियो मे दहशत हो गयी है की अगर अपने मकान को एक या दिन के लिए बाहर घुमने जाए तो मकान मे चोरी न हो जाए अब तो महिलाओं को भी डर लगने लगा है। अतः पुलिस प्रशाशन से ये निवेदन है की तत्काल चोरो को पकड़ा जाए और सेक्टर की सुरक्षा को मजबूत किया जाय जिससे लोगो को सुरक्षित माहौल मिल सके।
सधन्यवाद ,
इस मौक़े पर हरेन्द्र भाटी,अजय नागर,राजकुमार, संदीप अमरतपुरम,योगेन्द्र पवार, सुनील भाटी,अमित, उषा भाटी, रेखा पवार,मंजू,माला,ललिता, भीम सिह, दीपक,विवेक, अब्दुल।आदि लोग मौजूद रहे।
हरेन्द्र भाटी
एक्टिव सिटीज़न टीम