जिन कार्यों के टेंडर हो गए, उनको एक माह में शुरू करें: ग्रेटर नोएडा सीईओ

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने मंगलवार को ग्रेटर नोएडा की परियोजनाओं की भी समीक्षा की। सीईओ ने सभी वर्क सर्किल को निर्देश दिए हैं कि जिन परियोजनाओं के टेंडर हो चुके हैं, उन कार्यों को एक माह में शुरू कराएं। जिन कार्यों के टेंडर अभी नहीं हुए हैं या फिर एस्टीमेट बन रहे हैं, उनके टेंडर शीघ्र निकाल कर मौके पर जल्द कार्य शुरू कराएं। सीईओ ने परियोजना विभाग के अधिकारियों को अप्रूव्ड कार्यों के टेंडर प्रक्रिया में अधिक समय लगाने पर कड़ी फटकार लगाई।सीईओ ने वर्क सर्किलवार तालाबों व स्कूलों को दुरुस्त करने के लिए हो रहे कार्यों का भी रिव्यू किया।

सीईओ रितु माहेश्वरी ने सभी वर्क सर्किलवार हो रहे कार्यों की समीक्षा की। जिस वर्क सर्किल की रफ्तार धीमी मिली, उनको फटकार भी लगाई। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों की सुविधा के लिए साइट ऑफिस बनाने का कार्य अंतिम दौर में है। सीईओ ने इसे शीघ्र पूरा करने के निर्देष दिए। ईस्टर्न पैरिफेरल एक्सप्रेसवे के सिरसा प्रवेश द्वार के पास बने ट्रकर्स प्वाइंट के पहले चरण का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है। सीईओ ने पहले फेज की सुविधाएं भी पब्लिक के लिए शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए हैं। सीईओ ने पहले चरण के आदर्श गांवों के विकास कार्यों को भी शीघ्र पूरा करने को कहा है। गांवों में स्थित तालाबों और स्कूलों के रेनोवेशन के कार्य भी तेजी से कराने के निर्देश दिए हैं। ग्रेटर नोएडा के सभी प्रवेश द्वारों को अलग रंग-रूप देने के लिए प्राधिकरण सीईओ ने डिजाइन पर भी चर्चा की। इसके अलावा नए सेक्टरों में थीम पार्क बनाने के लिए उद्यान विभाग को निर्देशित किए हैं। बैठक के दौरान एसीईओ मेधा रूपम, एसीईओ अमनदीप डुली व एसीईओ आनंद वर्धन समेत सभी वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

Share