पुलिस को मोटरसाइकिल चोरी की झूठी सूचना एवं मनगढंत साक्ष्य गढ़ने वाला आरोपी गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (02/04/2023): रविवार 01 अप्रैल को थाना बिसरख पुलिस ने धोखाधडी करके पुलिस को मोटरसाइकिल चोरी की झूठी सूचना देने वाला एवं मनगढंत साक्ष्य गढ़ने वाले आरोपी पायलट सरोज कुमार मल्लाह निवासी सुपरटेक इकोविलेज-1 जिला गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के बिहारी मार्किट के पास से मय एक मोटरसाइकिल एचआर 26 सीएस 1421 के साथ गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी पायलट सरोज कुमार मल्लाह ने दिनांक 31.03.2023 को स्वंय थाना बिसरख पर आकर अज्ञात चोर द्वारा स्वंय की मोटरसाइकिल पल्सर 180 रजिनं0 एचआर 26 सीएस 1421 को चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 255/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया था। किन्तु आरोपी द्वारा अपनी मोटरसाइकिल को स्वंय धोखाधडी के उद्देश्य से सीआरसी सोसायटी के पीछे बिसरख जंगल में छिपा दिया गया था एवं अपनी सोसायटी इकोविलेज-1 के मैन्टीनेन्स स्टाफ को मिथ्य साक्ष्य गढ़कर धमकी दे रहा था। विवेचक द्वारा मुकदमा उपरोक्त में त्वरित कार्यवाही करते हुये मुकदमा उपरोक्त का सफल अनावरण करते हुये आरोपी को उसकी चोरी गयी मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया एंव मुकदमा उपरोक्त में धारा 379 भादवि का विलोपन कर धारा 420/193/506 भादवि वृद्धि की गयी।

Share