दादरी कोतवाली में पुलिस आयुक्त ने नवनिर्मित साइबर हेल्प डेस्क एवं आगंतुक कक्ष तथा आरक्षी बैरक का किया उद्घाटन

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (26/03/2023): आज बुधवार, 29 मार्च को पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर आईपीएस लक्ष्मी सिंह ने थाना दादरी का वार्षिक निरीक्षण किया। साथ ही सीपी ने थाना दादरी में नवनिर्मित भवन साइबर हेल्प डेस्क, नवनिर्मित आगंतुक कक्ष तथा आरक्षी बैरक का उद्घाटन भी किया।

इस दौरान सीपी लक्ष्मी सिंह के द्वारा थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क, डाक कार्यालय, थाना हवालात, थाना मेस, थाना बैरक एवं महिला हेल्प डेस्क, आदि का निरीक्षण किया गया तथा साफ सफाई, डाटा फीडिंग व अभिलेखों के रख रखाव को लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

थाना परिसर का निरीक्षण करते हुए थाना अध्यक्ष व हेड मोहर्रिर को मालखाने में लंबित पड़े मामले का शीघ्र निस्तारण करने, थाना परिसर व थाना बैरक की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने, आगंतुकों के बैठने की समुचित व्यवस्था रखने व लावारिस वाहनों की प्रक्रिया के अनुरूप नीलामी करने के निर्देश दिए। इसके बाद उनके द्वारा हवालात, मेस व साइबर हेल्प डेस्क व महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए हेल्प डेस्क पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को पीड़ित की अविलंब सहायता करने, प्रतिदिन प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों को रजिस्टर में अंकित करने व सभी शिकायतों का अविलंब गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने, महिलाओं का फीडबैक लेने के लिए निर्देशित किया तथा इसके साथ ही आगामी निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

थाना प्रभारी को थाने में आने वाले नागरिकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनने, लोगों से मृदु व्यवहार करने, भूमि संबंधी विवादों का प्रभावी निस्तारण करने, सभी विवेचकों को लंबित पड़ी विवेचनाओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने, पुलिसकर्मियों को सतर्कता से ड्यूटी करने और ड्यूटी के प्रति कर्तव्य, दायित्व और ईमानदारी के साथ ड्यूटी करने के संबंध में निर्देशित किया।

पुलिस कमिश्नर ने स्ट्रीट क्राइम व महिला संबंधी अपराध की रोकथाम को लेकर भी सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। रात्रि के समय ज्यादा प्रभावी गश्त करने, पुलिसकर्मियों को भीड-भाड़/बाजार वाले इलाकों में भ्रमणशील रहने व बालिकाओं/महिलाओं के साथ उनके सुरक्षा व अधिकारों की जानकारी के लिए गोष्ठी करने के निर्देश दिए। जिससे सभी बालिकाओं/महिलाओं को सुरक्षित व बेहतर माहौल प्रदान किया जा सके।

उनके द्वारा थाना परिसर में मौजूद आंगुतकों से भी फीडबैक लिया गया व उनके द्वारा दिए गए सुझावों को भी ध्यानपूर्वक सुना गया तथा आगंतुकों के सुझावों को पुलिस अधिकारियों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए निर्देश दिए गए।

इस मौके पर डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान, एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार प्रथम, सम्बन्धित एसीपी उपस्थित रहें।

Share