पीजी एवं हॉस्टलों में चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, चार लोग गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (27/03/2023): ग्रेटर नोएडा के बीटा कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। रविवार, 26 मार्च की रात्रि को थाना बीटा-2 पुलिस ने पीजी व हॉस्टल से मोबाइल फोन व लैपटॉप चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 04 आरोपी सिराज निवासी खुशहाल नगर जिला मेरठ, वजाहत निवासी किरतपुर जिला बिजनौर, साहब निवासी किरतपुर जिला बिजनौर और राहिल निवासी आजाद नगर जिला हरिद्वार, उत्तराखण्ड को थाना क्षेत्र के रियान गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 23 लैपटॉप (जिनमें 08 लैपटाप एचपी कम्पनी, 08 लैपटॉप डैल कम्पनी, 03 लैपटॉप लिनोवो कम्पनी, 02 लैपटॉप आसुस कम्पनी, 02 लैपटाप थिंकपैड कम्पनी), 13 बाडी लैपटॉप अलग-अलग कम्पन्नी, 11 कीबोर्ड लैपटॉप, 12 डिस्प्ले लैपटॉप, 08 चार्जर लैपटॉप, 02 मोबाइल फोन (रियलमी कम्पनी व ओपो कम्पनी) बरामद किए है।

पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं, जो पीजी व हॉस्टल में घुसकर छात्रों के लैपटॉप, मोबाइल फोन एवं अन्य कीमती सामान चोरी कर लेते है। आरोपी प्रातः काल में घटनाओं को अंजाम देते हैं। पूछताछ में आरोपियों द्वारा दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, प्रयागराज व लखनऊ में चोरी की घटनाओं को अंजाम देना बताया गया है। आरोपी सिराज, वजाहत, साहब आलम घूम-फिरकर रेकी करके चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं तथा आरोपी राहिल चोरी के लैपटॉप खरीदकर लैपटॉप या उनके पार्ट्स निकालकर रूडकी में स्थित अपनी दुकान पर बेच देता है।

आरोपियों से थाना बीटा-2 क्षेत्र में अल्फा-2 में वादी के घर से 08.09.2022 को डैल कम्पनी का चोरी हुआ लैपटाप व बीटा-1 क्षेत्र के पीजी से दिनांक 22.12.2022 को चोरी हुए लिनोवो कम्पनी के दो लैपटॉप व दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। अन्य बरामद लैपटॉप के सम्बन्ध में जनपद प्रयागराज, लखनऊ, गाजियाबाद व दिल्ली से जानकारी की जा रही है। इस प्रकार आरोपी द्वारा एक गिरोह बनाकर अवैध धन अर्जित किया जा रहा था।।

Share