GNIOT में PGDM के 2 छात्रों का स्टेट बैंक आपरेशन सपोर्ट सर्विसेज में हुआ चयन

संस्थान के पीजीडीएम द्वितीय वर्ष के छात्र शरद कुमार पाठक एवं निहारिका का स्टेट बैंक आपरेशन सपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी ह्यूमन रिसोर्स के पद पर चयन हुआ है | यह कंपनी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है |

साक्षात्कार में दिल्ली एनसीआर के विभिन्न प्रबंधन के विद्यालयों से आए हुए छात्रों ने हिस्सा लियाI स्टेट बैंक आपरेशन सपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से आए हुए पदाधिकारियों ने छात्रों के लिए उनके दक्षता एवं योग्यता के अनुसार चयन प्रक्रिया एवं पद में निर्मित कार्यों का विस्तृत रूप से वर्णन कियाI उसके पश्चात छात्रों को 3 चरणों के माध्यम से इस चयन प्रक्रिया से गुजरना थाI जिसमें सर्वप्रथम ग्रुप डिस्कशन उसके पश्चात, विषय संबंधी तकनीकी साक्षात्कार और अंत में ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट के पदाधिकारियों के समक्ष साक्षात्कार रहा |

छात्रों ने इन सभी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पार करते हुए चयनित विद्यार्थियों में अपना नाम अंकित करायाI यह संपूर्ण प्रक्रिया संस्थान के कॉर्पोरेट रिसोर्स सेंटर के द्वारा आयोजित की गयी थी। इस अवसर पर संस्थान के सीईओ श्री स्वदेश कुमार सिंह जी एवं निदेशक डॉक्टर संजीव चतुर्वेदी ने सीआरसी टीम, एवं चयनित विद्यार्थियों को बहुत बधाई प्रेषित की |

Share