ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित एमिटी विश्वविद्यालय ने रोटरी क्लब के सहयोग से विश्विद्यालय परिसर में 15 फरबरी को एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
इस शिविर का आयोजन एमिटी एजुकेशन ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष, डॉ अशोक के चौहान और चांसलर डॉ अतुल चौहान के मार्गदर्शन में किया गया। एमिटी एजुकेशन ग्रुप के ट्रस्टी अजय चौहान ने इस कार्यक्रम के आयोजन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
शिविर की शुरुआत एमिटी विश्वविद्यालय के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) अजय राणा ने अपना रक्तदान कर के किया। इस शिविर में संस्थान के प्रोफेसर्स और विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और कुल मिलाकर 81 यूनिट ब्लड का संग्रहण हुआ।
वहीं कार्यक्रम की शुरुआत में एमिटी विश्वविद्यालय के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) अजय राणा ने विद्यार्थियों को संबोधित कर उनको रक्तदान करने के कई फायदे भी बताए।
इस अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय के वाईस प्रेसिडेंट अनिल कुमार चौधरी डीन प्रो जे एस जस्सी, ब्रिग. हरदीप सिंह धानी, कार्यक्रम के आयोजक डा नंदिता त्रिपाठी प्रो आकांक्षा सिंह रहे। रोटरी क्लब की ओर से सीएमओ अंजू वर्मा, शालू गेरा और सुशील दीवान जी रहे।