सरकार की सभी योजनाएं समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंच रही है: सीएम योगी आदित्यनाथ

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (12 दिसंबर 2023): मंगलवार, 12 दिसंबर 2023 को “विकसित भारत संकल्प यात्रा” गाँव चमरावली रामगढ़ पहुंची। जहां ग्रामीणों एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में अधिकारियों से आह्वान करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं को नीचे धरातल तक ले जाएँ। उन्होंने बताया कि उज्जवला गैस योजना, आयुष्मान योजना, हर घर नल योजना, विधवा पेंशन योजना आदि आज अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाए पहुँच रही है। हम सभी को मिलकर भारत को विकसित भारत बनाना है उसके लिये हम सब युवा, नौजवान, किसान, देशवासी को मिलकर भारत को विकसित भारत बनाने के सपने को संकल्पों के साथ पूरा करेंगे।

दादरी विधायक तेजपाल नागर, जिला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने सभी ग्रामीण और भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को विकसित भारत संकल्प की शपथ दिलाई और उसके बाद विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव लुहारली पहुंची। गांव में 6 लोगों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। पांच महिलाओं के गोद भराई कार्यक्रम हुआ। गांव के लोगों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का स्वागत किया और साथ ऊगांव के लोगों को दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने शपथ दिलाई।

इस मौके पर विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा से लोगो में विकसित भारत बनाने को लेकर भाव जागृत हो रहा है।

इस अवसर पर मुख़्य रूप से जिला महामंत्री, दीपक भारद्वाज, जिला कार्यक्रम के संयोजक रवि जिंदल, वीरेंद्र भाटी, कर्मवीर आर्य, पवन नगर, बबली मंडल, अध्यक्ष संजय भाटी, इन्द्र नागर, गांव प्रधान नरेंद्र भाटी, संजय भाटी, भिखारी सिंह, मनोज प्रधान, सुमित प्रधान आदि सैकड़ों ग्रामीण और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

Share