यमुना प्राधिकरण का क्षेत्र विस्तार | बुलंदशहर और खुर्जा के कई गांवों को किया गया शामिल

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (02/02/2023): यमुना प्राधिकरण से बड़ी खबर आ रही है, बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अन्तर्गत गौतमबुद्ध नगर व बुलन्दशहर के 171 राजस्व ग्राम अधिसूचित हैं। गौतमबुद्ध नगर व बुलन्दशहर में पड़ने वाला प्राधिकरण का यह भाग राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अन्तर्गत आता है।

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र को भारत सरकार की महत्त्वकांक्षी परियोजना ईर्टन डेडीकेटेड फ्रेट कोरीडोर जोकि दिल्ली-कलकत्ता रेलवे लाईन के समान्तर निर्माणाधीन है, तक विस्तारित किए जाने की अधिसूचना बुधवार 1 फरवरी को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई है।

शासन द्वारा बुलन्दशहर की सिकंदराबाद तहसील के कुल 13 ग्राम तथा खुर्जा तहसील के कुल 42 ग्रामों को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में सम्मिलित किये जाने की अधिसूचना जारी की गई है।

यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण क्षेत्र को ईर्स्टन डेडीकेटेड फ्रेट कोरीडोर तक विस्तारीकरण किये जाने के फलस्वरूप यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण का क्षेत्र भारतीय रेल के चोला रेलवे स्टेशन, वैर रेलवे स्टेशन, गांगरौल हॉल्ट, सिकंदरपुर रेलवे स्टेशन से भी जुड गया है। साथ ही भारत सरकार की महत्तवपूर्ण परियोजना दादरी – नोएडा गाजियाबाद इन्वेस्टमेन्ट रीजन, (न्यू नोएडा) जोकि नोएडा प्राधिकरण द्वारा विकसित की जा रही है, से भी यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र वैर रेलवे स्टेशन के समीप जुड गया है।

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत निर्माणाधीन अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट प्रस्तावित फिल्म सिटी, मेडिकल डिवाईस पार्क, टॉय पार्क, इलेक्ट्रॉनिक सिटी तथा मेट्रो परियोजना, दिल्ली – वाराणसी हाई स्पीड ट्रेन इत्यादि परियोजनाऐं पूर्व से ही प्रस्तावित / विकसित की जा रही है। प्राधिकरण का क्षेत्र ईस्टन डेडीकेटेड फ्रेट कोरीडोर तक विस्तारित किये जाने से इस क्षेत्र में पडने वाले ग्रामों के समग्र विकास के साथ-साथ ईर्स्टन डेडीकेटेड फ्रेट कोरीडोर से सीधे कनेक्टिविटी होने से प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत लॉजिस्टिक / वेयरहाउसिंग की अपार सम्भावनाओं का रास्ता भी खुल गया है।

प्राधिकरण द्वारा इस क्षेत्र की महायोजना को तैयार कराये जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है जिसको शीघ्र ही अंतिम रूप दे दिया जायेगा।।

Share