आरएलडी के प्रत्याशी रविन्द्र भाटी ने कहा कि बीजेपी की फुल फॉम बहूत झूटी पार्टी है

आज ग्राम रिठोड़ी में ग्रामीणों ने 10 गाँवो की पंचायत कर दिया एड्वोकेट रविन्द्र भाटी प्रत्याशी दादरी विधानसभा को समर्थन एडवोकेट रविन्द्र भाटी ने तेज किया चुनाव प्रचार आज गांव चिटहेड़ा ,बील ,कोट , कोट डेरी ,अजायपुर ,बोड़ाकी ,रामगढ ,चक्रपुर नयागांव रिठौड़ी ,आदि गाँवो में घर-घर जाकर किया चुनाव प्रचार चुनावी सभा को सम्बोधित करते एडवोकेट रविन्द्र भाटी प्रत्याशी दादरी विधानसभा पार्टी को मिला युवाओ बुजुर्गो महिलाओ का आर्शिवाद श्री भाटी बीजेपी पर निसाना सादते हुए कहा बीजेपी की फुल फॉम बहूत झूटी पार्टी जिन्होंने नोट बन्दी के बहाने गरीबो और किसानों को ठगा है गरीबो का पैसा जमा कराकर पूजी पतियो को लोन देगी बीजेपी पुंजिपतियो पर नहीं भजे जाते नोटिस किसान के खुद के पैसे जमा करने पर उसके नाम नोटिस आ जाता है बीसपी ने जिले के किसानों को ठगा जबरन किसानों की जमीन धारा 4 ,6 करके अधिग्रण की चुनावी सभाओ में लोगो ने कहा हमारे क्षेत्र को शिक्षित प्रत्याशी की जरुरत है रविन्द्र भाटी एडवोकेट , बी एस सी ,ऍम बी ए है इसी कड़ी में आज चुनावी समर में प्रचार के दौरान एडवोकेट रविन्द्र भाटी प्रत्याशी दादरी विधानसभा-62 की जन सभाओं में उमड़ा जन सैलाब सभाओ में लोगो ने कहा की वर्तमान प्रत्याशी ने हमारे बारे में देखा भी नहीं हम परिवर्तन चाहते है सभी प्रत्याशी में रविन्द्र भाटी सबसे एजुकेटिड प्रत्याशी है वह युवाओ के लोकप्रिय नेता जिसके साथ क्षेत्र का 80 % युवा हो विजय निश्चित होगी और एक शिक्षित प्रत्याशी ही क्षेत्र की समस्या को मजबूती से विधानसभा में रख सकता है भाटी जी के स्वागत में सैकड़ो की संख्या में युवा ,बुजुर्ग ,महिलाए उपस्थित रही ढोल नगाड़ो से रविन्द्र भाटी का जोर दार स्वागत हुआ लोगो का प्यार देख रविन्द्र भाटी प्रत्याशी दादरी विधानसभा-62 ने कहा की मैं क्षेत्र की समस्या से में भली भाती अवगत हु क्योंकि मैंने जमीन से जुड़कर कार्य किया क्षेत्र की एक -एक सम्सया के निवारण के लिए बात विधानसभा में मजबूती से रखूँगा रोजगार ,शिक्षा , स्वास्थ और खेल के लिए सर्व समाज की सेवा करने राजनाति में आया क्षेत्र के मान सम्मान को बढ़ाने का काम करूँगा रविन्द्र भाटी ने की अपील आने वाली 11 फ़रवरी को आपना आशिर्वाद दे आपने दादरी विधानसभा में सबको दो-दो बार मोका दिया है एक मोका अपने भाई साथी को जरूर दे मैं अपने क्षेत्र के विकास के साथ-साथ युवाओ के लिए रोजगार,शिक्षा,खेल और स्वास्थ के क्षेत्र में अतुल्नीय कार्य करूंगा,आपके भरोसे को ध्यान में रखकर दिन रात क्षेत्र कि सेवा करुंगा इस अवसर पर आदि सम्मानित साथी मौजूद रहे ​

Share