ग्रेटर नोएडा में Auto Expo 2023 Motor Show को लेकर यातायात रूटों में बदलाव, जानें पूरी डिटेल्स

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (10/01/2023): ग्रेटर नोएडा के मशहूर “इंडिया एक्सपो मार्ट” में 11 से 18 जनवरी तक “ऑटो एक्सपो द मोटर शो-2023’’ का आयोजन होने जा रहा है। “ऑटो एक्सपो द मोटर शो-2023’’ में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद जताई जा रही है। इस बाबत पुलिस द्वारा ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया गया है।

ट्रैफिक पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी

• चिल्ला- डीएनडी मार्ग से प्रवेश करने वाली गाड़ियां नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर गलगोटिया कट, एक्सपो मार्ट गोलचक्कर से बडा गोलचक्कर में बनी पार्किंग में अपना वाहन खडा कर सकेंगी। एक्सपो मार्ट द्वारा उपलब्ध कराये गये वाहन का प्रयोग कर कार्यक्रम स्थल पर जा सकेंगे।

• गाजियाबाद एनएच-24 से होकर एक्सपो मार्ट आने वाले वाहन किसान चौक, बिसरख, सूरजपुर, एलजी गोलचक्कर, शारदा गोलचक्कर से बडा गोलचक्कर में बनी पार्किंग में अपना वाहन खडा कर एक्सपो मार्ट द्वारा उपलब्ध कराये गये वाहन का प्रयोग कर कार्यक्रम स्थल पर जा सकेंगे।

• आगरा, मथुरा आदि से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर आने वाली गाड़ियां जीरो प्वाईंट से गलगोटिया कट, एक्सपो मार्ट गोलचक्कर से बडा गोलचक्कर में बनी पार्किंग में अपना वाहन खडा कर एक्सपो मार्ट द्वारा उपलब्ध कराये गये वाहन का प्रयोग कर कार्यक्रम स्थल पर जा सकेंगे।

• पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर आने वाली गाड़ियां सिरसा गोलचक्कर, कस्बा कासना, होण्डा सीएल चौक, पी-3 गोलचक्कर, आईएफएस विला गोलचक्कर, एक्सपो मार्ट गोलचक्कर से बडा गोलचक्कर में बनी पार्किंग में अपना वाहन खडा कर एक्सपो मार्ट द्वारा उपलब्ध कराये गये वाहन का प्रयोग कर कार्यक्रम स्थल पर जा सकेंगे।

• नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर यातायात का अत्यधिक दबाव बढने पर वाहन चालक वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर एक्सपो मार्ट से सिरसा गोलचक्कर से पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर गन्तव्य को जा सकेंगे।

• एक्सपो मार्ट गोलचक्कर पर यातायात का दबाव बढने पर वाहन चालक हिन्डन कट से सर्विस रोड का प्रयोग कर संस्कृति मंत्रालय तिराहा से पुस्ता रोड होकर एक्यूरेट इंस्टीटयूट तिराहा से बडा गोलचक्कर में बनी पार्किंग में अपना वाहन खडा कर एक्सपो मार्ट द्वारा उपलब्ध कराये गये वाहन का प्रयोग कर कार्यक्रम स्थल पर जा सकेंगे।

• कार्यक्रम समाप्ति पर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से जाने वाले वाहन चालक बडा गोलचक्कर में बनी पार्किंग से एक्यूरेट इंस्टीटयूट तिराहा, संस्कृति मंत्रालय तिराहा से सर्विस रोड का प्रयोग कर हिन्डन कट, सफीपुर अण्डरपास से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर गन्तव्य को जा सकेंगे।

• स्टेलर जिमखाना जाने वाले वाहन चालक अंसल प्लाजा की ओर से सर्विस लेन होकर तथा एक्सपो मार्ट गोलचक्कर से अण्डरपास की ओर जाकर सर्विस लेन होकर जा सकेंगे।

• एक्सपो मार्ट कार्यक्रम में आने वाले वाहनों हेतु आयोजक द्वारा जारी वाहन पास धारक निर्धारित गेट से ही प्रवेश करेंगे।

• वीवीआईपी या वीआईपी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था एक्सपो मार्ट परिसर में रहेगी।

• एग्जीबिटर, मीडिया, सामान्य व्यक्तियों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था बडा गोलचक्कर में की गई है। सभी अपने वाहन निर्धारित पार्किंग में खडे कर एक्सपो मार्ट द्वारा उपलब्ध कराये गये वाहन का प्रयोग कर कार्यक्रम स्थल पर जा सकेंगे।

• ग्रेटर नोएडा एक्सपो मार्ट के आस-पास भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

• वाहनों के मार्ग पर खराब या खडे होने की स्थिति में उपलब्ध क्रेनों से आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

साथ ही ट्रैफिक पुलिस की ओर से यातायात संबंधी जानकारी हेतु यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 जारी किया गया है। असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करे।।

Share