8 दिन बाद कोमा से बाहर आई स्वीटी, कोमा से निकलते ही पूछा ये सवाल

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (09/01/2023): नए साल की रात ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा- 2 में हुए भीषण सड़क हादसे की शिकार हुई छात्रा स्वीटी कुमारी करीब 8 दिनों बाद आज कोमा से निकलकर बाहर आई है।

बता दें कि 31 दिसंबर को स्वीटी को सड़क हादसे में गंभीर चोटें आई थी, जिसकी वजह से वह 1 जनवरी से कोमा में चली गई थी। और रविवार 8 जनवरी को स्वीटी को होश आया है। जिसके बाद स्वीटी ने डाक्टरों और अपने परिवार के लोगों से बात की है। आठ दिनों बाद कोमा से बाहर आई स्वीटी, होश में आने पर मां से पूछा सवाल।

स्वीटी ने होश में आने बाद सबसे पहला सवाल अपनी मां से पूछा कि “मेरा फोन कहां है?” साथ ही डाक्टरों ने स्वीटी को उसका फोन नंबर लिखने को कहा और उसने अपना फोन नंबर ठीक लिख दिया। वहीं अभी स्वीटी की हालत खतरे से बाहर है। और अभी भी स्वीटी का इलाज कैलाश अस्पताल, ग्रेटर नोएडा में जारी है।

बीते 31 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा-2 के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक कार ने सड़क पर पैदल जा रहे तीन बीटेक की छात्राओं को टक्कर मार दिया।टक्कर में तीनों छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई थी, वहीं एक छात्रा स्वीटी कोमा में चली गई थी, जो आज कोमा से बाहर निकली है। स्वीटी अब भी जीवन मौत से लड़ रही है। उसके दोस्त उसके इलाज के लिए पैसे जुटाने की कोशिश कर रहे हैं, वह सोशल मीडिया पर डोनेशन मांग रहे हैं।।

वहीं गौतमबुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह और गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट ने छात्रा स्वीटी के इलाज में आर्थिक मदद करके मानवता का एक अनोखा उदाहरण पेश किया है। अब स्वीटी के इलाज में मदद करने के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं। स्वीटी के इलाज के लिए गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट के सभी पुलिस कर्मियों ने अपना एक दिन का वेतन कुल मिलाकर 10 लाख रुपया देकर और पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने व्यक्तिगत तौर पर 1 लाख रुपए का चेक देते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।

वहीं अब कई लोगों के द्वारा ऑनलाइन सुविधाओं के माध्यम से स्वीटी के पिता से मिलकर स्वीटी के इलाज के लिए आर्थिक रूप से मदद कर रहे है। अबतक स्वीटी के इलाज के लिए लगभग 40 लाख रूपये इकठ्ठा हो चुके हैं। जबकि स्वीटी के इलाज में 6 लाख रूपये खर्च हो चुके हैं।।

Share