आई.ई.सी. कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन

नॉलेज पार्क स्थित आईईसी कॉलेज में आईआईटी कानपुर के सहयोग से चार तकनीकी कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। आईआईटी कानपुर ने आईईसी कॉलेज को एनसीआर क्षेत्र का जोनल केंद्र बनाया है। जिसके अंतर्गत आईआईटी कानपुर के वार्षिक टैक फेस्ट टैकक्रीती दृ २०१७ के प्रथम राउंड को आईईसी में संपन्न कराया गया। प्रथम राउंड में रुल द स्काईए मैनुवर तथा सोकोन प्रतियोगिताओं में छात्रों ने संस्थान में आईआईटी के सहयोग से संपन्न चार कार्यशालाओं में विभिन्न उच्च तकनीकी संस्थानों के ३४० छात्रों ने भाग लिया। आईआईटी के सहयोग से एन्ड्रॉयड डवलपमेंट, एथिकल हैकिंग, रोबोटिक्स एवं इन्टरनेट आफ थिंग्स विषयों पर कार्यशालाओं में छात्रों ने काफी रुचि ली। आईआईटी, कानपुर की तरफ से रोबोटिक्स विशेषज्ञ वैभव अग्रवालए एमशिपर कंपनी के संस्थापक रनविजय सिंहए शुभम चोधरी तथा विकास दुबे ने प्रशिक्षण एवं आयोजन में सहयोग किया। संस्थान के निदेशक डॉ. डी.बी. सिंह ने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ तकनीकी वर्कशाप एवं गतिविधियों में भाग लेते रहना चाहिये। कार्यक्रम प्रभारी शिक्षक संजीव पिप्पल एवं छात्र प्रेरणा विक्रमए आशीष पाण्डेय ने सभी प्रतिभागियों एव आयोजकों का धन्यवाद दिया। इस अवसर पर संस्थान के सभी शिक्षक एवं छात्र मौजूद रहे।

Share