सेक्टर पी थ्री के साप्ताहिक बाजार से थैला बांटने का अभियान शुरू

Gnida

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से शुक्रवार को पी थ्री के साप्ताहिक बाजार में थैले वितरित किए गए।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से शुक्रवार को सेक्टर पी थ्री में पॉलिथीन पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है, ताकि रेहडी -पटरी वाले अपनी दुकानों में सिंगल यूज़ प्लास्टिक को न रखें। जो भी ग्राहक बाजार आ रहे हैं, वह अपने साथ कपड़े का थैला घर से साथ लाएं। शनिवार ऐसा न करने पर चालान किए जाएंगे, जो व्यक्ति पॉलिथीन मांगता पाया गया या जो दुकानदार पॉलिथीन देता पाया गया तो उनका चालान किया जाएगा। शुक्रवार को केनोपी लगाकर थैले भी दिए गए। थैले का शुल्क 20 रुपए रखा गया। कुछ ग्राहकों ने थैले भी खरीदे। इस अभियान के दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के अलावा की सहयोगी संस्था एआईएलएसजी और फीडबैक फाउंडेशन के प्रतिनिधि भी शामिल रहे।

Share