दादरी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी मास्ट र तेजपाल ने किया जनसंपर्क

दादरी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रतियाशी मास्टर तेजपाल ने नंगला नैनशुख, मिलक खन्देडा, छौलस, छौलस की मंडिया,बीरपुर, नूरपुर, झुम्मनपूरा, आदि गांवों में जनसंपर्क कर प्रचार किया। सभी जगह मास्टर जी का लोगो ने भव्य स्वागत किया। तेजपाल मास्टर ने लोगो से कहा की इस बार अगर आपका आशीर्वाद और वोट मुझे मिला तो क्षेत्र में विकास की लहर दोड़ेगी। जो विकास कार्य गांवों में रुके हुए है उस विकास कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराया जायेगा। इसके बाद मास्टर तेजपाल ने किसानों की समस्याओं को उठाते हुए कहा की क्षेत्र के किसानों की जो समस्याएँ है उन्हें जल्द से जल्द निपटाया जायेगा। उन्होंने आगे कहा की क्षेत्र का नौजवान बेरोजगारी की समस्या से झूज रहा है। क्षेत्र में नए उद्धोग धंधो को लगवाया जायेगा और क्षेत्र के नौजवानों के लिए रोजगार के साधन जुटाएं जायेंगे। मास्टर तेजपाल के समर्थन में महिलाये और बुजर्गों के दुवारा भी वोट मांगे जा रहे है। सबसे ज्यादा लाभ मास्टर तेजपाल को अध्यापक रहते हुए उनके दुवारा पढाये गए नौजवानों का मिल रहा है। जहाँ भी मास्टर तेजपाल वोट मांगने के लिए जाते है वहां उनके स्वागत में सबसे अधिक युवा खड़े होते है। युवाओं में मास्टर तेजपाल के लिए सबसे अधिक उत्साह देखने को मिल रहा है जिसके चलते क्षेत्र के युवा घर घर जाकर मास्टर तेजपाल के लिए वोट भी मांग रहे है। मास्टर तेजपाल ने मतदाताओं से भारी मतों से जिताने की अपील की। क्षेत्र के लोगो ने भी मास्टर तेजपाल का भरपूर समर्थन देने की बात कही। मास्टर तेजपाल के जनसंपर्क में मानसिंह प्रधान,हरिसिंह भगतजी, चिंतपाल, सोदान भाटी, बबली भाटी, मुकेश भाटी, अशोक भाटी, परुषोत्तम शर्मा, सचिन प्रधान, डॉ सतीश, बेनी प्रशाद शर्मा,ब्रह्मजीत भाटी, जगन सेठजी, इन्दर भाटी, किशन जीत, जग्गी ठेकेदार, प्रेम सिंह, ओम भाटी, पप्पू प्रधान जी, जगवीर भाटी, जयकरण भाटी,राहुल भाटी, मोबी भाटी, रामकिशन मास्टर, रानू जाटव, मोहित नागर, परविंदर ठाकुर, सुनील बीडीसी, राकेश नागर, ओमप्रकाश नागर, नंदराम भाटी, सुखबीर भाटी, छीतर भाटी, तिलकी नागर, चरण सिंह नागर, वीर सिंह कसाना, मेम्पाल कसाना, प्रधान लोकेन्द्र भाटी, सुभाष राना,सत्यवीर ठाकुर, संजय शर्मा, इन्दर शर्मा, कुवरपाल शर्मा, कर्मवीर कसाना, अब्बास खान, जफ़र खान, शोकीन अली, सलीम खान,तारीख अहमद सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Share