दादरी विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार मास्ट र तेजपाल सिंह नागर ने दादरी नगर में प्रचार कर मांगे वोट

दादरी विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार मास्टर तेजपाल सिंह नागर ने दादरी नगर में प्रचार कर मांगे वोट । मास्टर तेजपाल ने अपने चुनाव प्रचार का प्रराम्भ दादरी में 24 फूटा रोड से किया। सभी कालोनीवासियों ने मास्टर तेजपाल का भव्य स्वागत कर पूर्ण समर्थन देने का वायदा किया। 24 फूटा रोड कालोनीवासियों ने वर्तमान विधायक पर आरोप लगाया की वो कभी उनके बीच नहीं आये ना ही कोई विकास कार्य उनकी कॉलोनी में कराया है। मास्टर तेजपाल नागर ने कालोनीवासियों को भरोसा दिलाते हुए कहा की वह जनता के बीच के नेता है और हमेशा उनके बीच रहेंगे आगे उन्होंने कहा की पिछले 10 सालों से जो विकास रुका हुआ है उस विकास को कराया जायेगा। मास्टर तेजपाल ने कॉलोनी वासियों को पूर्ण विकास का वादा किया। 24 फूटा रोड कॉलोनी के बाद मास्टर तेजपाल ने पिंक सिटी, प्रीत विहार, तुलसी विहार, पंजाबी मौहल्ला, ब्रह्मपुरी, रूपवास आमका रोड कॉलोनी, वेद विहार, गौतमपुरी, आदि कॉलोनियों में प्रचार किया। गौतम पूरी में मनीराम गौतम ने अपने विचार रखते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो सबका साथ सबका विकास की राजनीति करती है। मनीराम गौतम ने सपा और बसपा पर जाति की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा की ये पार्टियां वोट के लिए जाति का प्रयोग करके मतदाताओं को बेवकूफ़ी बनाती है। मनीराम गौतम ने सभी कालोनीवासियों की ओर से पूर्ण वोट और सपोर्ट देने का वादा किया। मास्टर तेजपाल ने भी सभी को भरोसा दिलाया की वह सभी को साथ लेकर चलेंगे। मास्टर तेजपाल ने आगे कहा की वह कभी जातिगत राजनीति में नहीं फसेंगे तथा भारतीय जनता पार्टी की सबका साथ सबका विकास वाली निति पर चलेंगे। मास्टर तेजपाल ने अधिक से अधिक संख्या में कमल के फूल पर वोट देने की अपील की। कालोनीवासियों ने भी मास्टर तेजपाल को अधिक से अधिक वोटो से जिताने का आश्वासन दिया और कहा की सभी क्षेत्रवासी आपके साथ है। मास्टर तेजपाल के इस जनसंपर्क में मनीराम गौतम, सुनील गौतम, ज्ञानदेव गौतम, पप्पू गौतम, अनिल गौतम, गंगासरण गौतम, मैनेजर नैनसिंह गौतम, आदर्श गौतम, रानू गौतम, पुनीत गौतम, युसूफ खान, मोहम्मद यासीन, उन्नत शर्मा, प्रवीण नागर, रामवीर चौधरी, सोहनलाल भाटी, राधाचरण भाटी, हरीश रावल, उमेश खटाना, संजय शर्मा, सुरेन्द्र खारी, सतेन्द्र खारी, मुकेश शर्मा, अमित गौतम, राम महर यादव, केशराम भाटी, रामटेक नागर, ईश्वर कटारिया, भोपाल सिंह खारी, कुन्दन सिंह चावड़ा, रतन सिंह, भूप सिंह रावल, राजपाल भाटी, केशराम नागर, जितेन्द्र नागर, देवदत्त शर्मा, मांगते भाटी, रघुवर दयाल, राजेंद्र भाटी, सुखवीर नागर सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Share