ग्रेटर नोएडा। खिलाड़ियों के लिए ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में उपलब्ध खेल सुविधाएं जल्द शुरू होने के आसार हैं। प्राधिकरण ने इन खेलों के कोच व एकेडमी के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल मांगे हैं। 06 जनवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं। 09 जनवरी को तकनीकी बिड खुलेगी। इससे पहले 30 दिसंबर को ऑनलाइन प्री बिड मीटिंग होगी।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी व एसीईओ प्रेरणा शर्मा ने हाल ही में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया था। सीईओ ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में उपलब्ध खेल सुविधाओं को खिलाड़ियों के लिए शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए थे। प्राधिकरण ने 10 खेलों के कोच व एकेडमी के लिए आरएफपी निकाल दिए हैं। एसीईओ प्रेरणा शर्मा ने बताया कि बैडमिंटन, टेनिस, क्रिकेट, टेबल टेनिस, शूटिंग, जिमनाजियम, बास्केटबॉल वालीबॉल, स्केटिंग व फुटबॉल खेलों के कोच व एकेडमी के लिए आरएफपी निकाल दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के पोर्टल https://etender.up.nic.in और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट https://www.greaternoidaauthority.in पर आरएफपी डॉक्यूमेंट अपलोड कर दिए गए हैं। इच्छुक कोच व एकेडमी इसके लिए आवेदन कर सकती हैं। प्रपोजल सबमिट करने की अंतिम तिथि 06 जनवरी है। इसकी तकनीकी बिड 09 जनवरी को खुलेगी। इससे पहले ऑनलाइन प्री बिड मीटिंग 30 दिसंबर को बुलाई गई है। एसीईओ ने बताया कि स्वीमिंग व स्क्वैश आदि फैसिलिटी को भी खिलाड़ियों के जल्द खोलने की योजना है। इसके लिए भी एकेडमी की तलाश शीघ्र शुरू की जाएगी।