दादरी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी मास्टर तेजपाल सिंह नागर ने रोजा, जलालपुर, मिल्क लच्छी, पतवाडी, बिसरख, एमनाबाद, कुलेसरा, हबीबपुर, सुत्याना, लखनावली, मलकपुर, मुबारकपुर, आदि गांवों में जनसंपर्क कर वोट मांगे। जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है मास्टर तेजपाल नागर की लोकप्रियता बढती जा रही है। मास्टर तेजपाल नागर की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि वो जिस गाँव में जाते है वहां मास्टर जी का स्वागत करने के लिए सैकड़ो की संख्या में लोग पहले से ही इकट्ठे रहते है। घंटो इन्तजार करने के बाद भी ग्रामीण मास्टर जी के स्वागत के लिए लालायलित रहते है। ग्रामीण लोगो का भी कहना है की मास्टर जी और भारतीय जनता पार्टी दोनों ही विकास की राजनीति करते है इसलिए क्षेत्र में मास्टर जी को सभी वर्गों का साथ मिल रहा है। अब समय आ गया है ऐसे नेता को चुनने का जो जनता की आवाज उठा सके। मास्टर तेजपाल ने घर घर जा कर अपने लिए वोट मांगे। मास्टर जी कहा की आपका वोट मोदी जी के हाथ मजबूत करेगा। मोदी जी भ्रस्टाचार मिटाना चाहते हा लेकिन विपक्ष मोदी जी को हटाना चाहता है। जनता भी मास्टर तेजपाल के साथ देती हुई दिखाई दे रही है। क्षेत्र के लोगो ने मास्टर जी को भारी बहुमत से जिताने का आश्वासन दिया। मास्टर तेजपाल के जनसंपर्क में अशोक त्यागी, प्रधान देवेन्द्र त्यागी, राधेश्याम त्यागी, सुरेन्द्र त्यागी, महरचंद नागर, जयानंद त्यागी, यश त्यागी, राकेश त्यागी, राजेश्वर त्यागी, मनोज गर्ग, बिल्लू बाल्मीकि, बिजेंद्र नागर, इन्दर नागर, सतप्रकाश बाल्मीकि, बालेश्वर प्रधान बाल्मीकि, रानू बाल्मीकि, ज्ञानचंद बाल्मीकि, आजाद बाल्मीकि, देवेन्द्र कसाना, सुनील मावी, गौरव चपराना, बिल्लू प्रधान सुनपुरा, राजीव चपराना, ब्रह्म सिंह, विजय भाटी, सुखदेव भाटी, मयंक यादव, सुभाष यादव, लाला यादव, संतराम भाटी, मनोज भाटी, सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
Useful Links
Recent Posts
- IEA प्रतिनिधिमंडल ने जेवर विधायक से औद्योगिक भूखंड नीलामी प्रक्रिया पर जताई आपत्ति, ड्रा आधारित आवंटन की मांग
- डॉ. कुमार विश्वास ने जीएल बजाज संस्थान में जाने किनको लिया आड़े हाथ
- गौतमबुद्धनगर पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों से पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 7 गिरफ्तार
- नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो में व्हाट्सएप के जरिए टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू
- दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा ‘दिव्य भाजन संध्या’ का आयोजन, शिक्षा के क्षेत्र में नवचेतना लाने की पहल
- डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गौतमबुद्ध नगर में शिक्षा विभाग ने किया बड़ा बदलाव
- ग्रेटर नोएडा में “माता बनी कुमाता”, दो मासूम बच्चों को उतारा मौत के घाट!
- गौतमबुद्ध नगर में खेलों को मिलेगा बढ़ावा, जिलाधिकारी ने दिए विशेष निर्देश
- ग्रेटर नोएडा में 100 से अधिक नई लाइटें लगवाकर डार्क स्पॉट्स खत्म करने की मुहिम शुरू
- संयुक्त मोर्चा के आवाहन पर 25 नवंबर को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर महापंचायत, राकेश टिकैत करेंगे संबोधन
parichowk.com: Greater Noida News Portal was launched by Shri Shantanu Sen, Former Joint Director & SPL IG, CBI on October 22, 2006. Copyright © 2008-2018. All Rights Reserved. Ten News. Terms Of use.