दादरी विधान सभा प्रत्याशी मास्टर तेजपाल स िंह ने गांवो का किया दौरा

दादरी विधान सभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रतियाशी मास्टर तेजपाल सिंह नागर ने राम वाटिका नया कठेरा रोड, बादलपुर, अच्छेजा, दुजाना, कचेडा वारसाबाद, हाथीपुर खेडा, दुर्रायी, बिशनूली, आदि गांवों में घर-घर जाकर वोट मांगे। मास्टर जी को इन गांवों में अपार जनसमर्थन मिला। कुमारी मायावती के पैत्रिक गाँव बादलपुर में मास्टर तेजपाल का भव्य स्वागत हुआ। बादलपुर में महेंद्र प्रधान के आवास पर मास्टर तेजपाल ने गाँव के लोगो को संबोधित करते हुए कहा की कुमारी मायावती केवल वोट के लिए बादलपुर गाँव का प्रयोग करती है। जैसा की ज्ञात है की कुमारी मायावती के पिता का जन्म बादलपुर गाँव में हुआ था और कुमारी मायावती का जन्म दिल्ली में हुआ था। मास्टर तेजपाल ने कहा की कुमारी मायावती ने क्षेत्र की जमीन का सस्ते दामों में अधिग्रहण कर पार्क बनाने और बिल्डरों को देने का कार्य किया है। मास्टर जी ने कहा कुमारी मायावती ने क्षेत्र की जमीनों को छीनकर क्षेत्र के युवाओं को बेरोजगार करने का काम किया है और क्षेत्र के सम्मानित लोगो को बेईज्जत करने का काम किया है क्योंकि जब भी क्षेत्र के सम्मानित लोग कुमारी मायावती से मिलने लखनऊ गए तो बहन जी ने कभी मुलाकात नहीं की। बहन जी वोट के लिए केवल क्षेत्र की जनता का प्रयोग करती है। क्षेत्र की जनता ने भी मास्टर जी को विश्वास दिलाया की इस बार क्षेत्र की जनता मास्टर जी के साथ है और मास्टर तेजपाल को भारी बहुमत से जिताकर लखनऊ भेजने की बात की। क्षेत्र के लोगो में भी मास्टर जी के लिए अपार उत्साह देखने को मिला। बादलपुर, अच्छेजा, दुजाना, कचेडा वारसाबाद, हाथीपुर खेडा, दुर्रायी, बिशनूली, आदि गांवों में जगह जगह मास्टर जी का भव्य स्वागत हुआ। मास्टर जी ने सभी क्षेत्र वासियों से भारी बहुमत से जिताने की अपील की। मास्टर तेजपाल ने इस जनसंपर्क में बादलपुर से महेंद्र प्रधान,ज्ञान प्रधान, बिजेंद्र प्रधान, धर्मेन्द्र प्रधान, आनंद नागर, हरेन्द्र नागर, रणवीर नागर, लीले नागर राजेंद्र नागर, राजपाल जाटव शिव कुमार, पप्पू जाटव, नन्हे जाटव, भीम सिंह, सूबे फोजी, कैप्टन बिजेंद्र प्रधान, ज्ञान प्रधान, धर्मेन्द्र प्रधान, बिर्जेश, गजन बीडीसी, सुमित बीडीसी, योगी प्रधान कल्दा, अजीत रूपवास, धनवीर सिंह, रामवीर सिंह, खद्गु सिंह, राधे भाई, सुनील मावी, देवेन्द्र कसाना, मुकेश नागर, वेद नागर, सुभाष नम्बरदार, मास्टर भगत सिंह, आदेश नागर, बाबा खड्ग सिंह, ब्रहम सिंह, कृषन पाल, पीतम सिंह, रामवीर फोजी, विजेंद्र, राजवीर सिंह, सरवन, फिरे सिंह नागर, रणपाल, परविन्द्र चपराना, सुनील बीडीसी, सचिन कसाना, पंकज कसाना, कपिल कसाना, रानू जाटव, सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Share