टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (03/12/2022): गौतमबुद्ध नगर से बड़ी खबर सामने आ रही है, ग्रेटर नोएडा गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में अगले साल यानी 2023 में जी-20 कार्यक्रम का होगा आयोजन।
बता दें कि जी-20 शिखर बैठक से पहले सरकार ने इसके लिए उत्तर प्रदेश के चार शहर वाराणसी, लखनऊ, आगरा और गौतमबुद्ध नगर का चयन किया है। वही जी-20 समूह की अध्यक्षता को भारत की एक बड़ी कूटनीतिक उपलब्धि माना जा रहा है।
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति रविंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि जी-20 के लिए विश्वविद्यालय को जो भी कार्यक्रम आवंटित होगा उसके लिए व्यापक कार्य योजना तैयार की जाएगी।
आगे उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी कार्यक्रम ‘अतिथि देवो भव’ की भारतीय भावना की थीम के अनुसार आयोजित हो।
टेन न्यूज नेटवर्क से टेलीफोनिक बातचीत में कुलपति श्री सिन्हा ने कहा कि अभी तक आगामी कार्यक्रम को लेकर विशेष जानकारी नहीं है प्रोग्रामिंग बन रहा है, G20 बैठक को लेकर। साथ ही उन्होंने कहा कि हाल में ही G20 की बैठक में गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय ने भाग लिया था।