बच्चों की हृदयस्पर्शी प्रस्तुतिकरण देख भावविभोर हुए अभिभावक | सेंट जोसेफ स्कूल का वार्षिकोत्सव

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (19 नवंबर 2022): धूमधाम एवं हर्ष पूर्वक मनाया गया सेंट जोसेफ स्कूल का वार्षिकोत्सव। कार्यक्रम में प्राइमरी वर्ग के छात्रों की सम्पूर्ण एवं समर्पण की भागेदारी रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में “महाधर्माध्यक्ष” डॉ राफी मंजली, विशिष्ट अतिथि श्याम सुंदर पाठक , अभिभावक प्रतिनिधि डॉ आकृति, विद्यालय के प्रबंधक फादर विनॉय, प्राचार्य फादर ऑल्विन पिंटो एवं अन्य शिक्षकों ने मिलकर संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके बाद बच्चों ने स्वागत गीत का गायन कर पूरे माहौल को संगीतमय बना दिया।

 

कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य फादर ऑल्विन पिंटो ने अभिभावकों के संग विद्यालय की उपलब्धियों को साझा किया। आज के इस कार्यक्रम को “उड़ान” शीर्षक के तौर पर मनाया गया, जिसमें एक लड़की की जीवन यात्रा, उसके संघर्ष एवं मन में कुछ करने की जिजीविषा को संगीत, नृत्य एवं नाटक के माध्यम से मनभावन रूप से प्रस्तुत किया।

 

आपको बता दें कि छात्रों का मेहनत, लगन, प्रयास, अभ्यास तथा कौशल प्रत्यक्ष रूप से उनके प्रस्तुतिकरण में दिखा। छात्रों द्वारा हृदय स्पर्शी प्रस्तुतिकरण को देखकर उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों ने बच्चों का खूब उत्साहवर्धन किया।गौतम बुद्ध नगर के सबसे बड़े स्टेज 700 छात्र – छात्राओं द्वारा प्रस्तुति वाक़ई चौका देने वाली रही ।

 

दसवीं एवं बारहवीं कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि डॉ राफी मंजली एवं विशिष्ट अतिथि श्याम सुंदर पाठक द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। आखिरी में ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया और आतिशबाजी एवं हर्षोल्लास के संग कार्यक्रम का समापन हुआ।।

 

इस कार्यक्रम में फ़ाधर सिबैस्टीयन, गोस्वामी सुशील जी महाराज , गजानन माली , प्रिन्सिपल फादर थोमस , प्रिन्सिपल सिस्टर प्रमिला वत्स और ग्रेटर .. नोएडा के अन्य गणमान्य हस्तियों ने भी कार्यक्रम को ख़ूब सराहा ..

 

 

Share