यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में आलीशान होटलों के निर्माण के लिए भूखंड आवंटन की प्रक्रिया शुरू, जानें पूरी डिटेल्स

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (15 नवंबर 2022): यमुना प्राधिकरण द्वारा क्षेत्र में होटल के लिए पहली भूखंड योजना निकाली जा रही है। इन भूखंडों पर तीन सितारा और पांच सितारा होटल तैयार किए जाएंगे। होटल निर्माण से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आवाजाही करने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी।

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरूण वीर सिंह ने बताया कि यमुना प्राधिकरण द्वारा होटल उद्योग की पहली भूखंड योजना को इसी हफ्ते निकाली जाएगी। इस योजना में आवंटन नीलामी के आधार पर होगा, और अधिकतम बोली लगाने वाले को भूखंड आवंटित की जाएगी।

सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह ने बताया कि यमुना प्राधिकरण द्वारा होटल उद्योग के लिए चार भूखंड की योजना निकाली जाएगी। इस योजना में तीन सितारा, चार सितारा और पांच सितारा के होटल बनाने हेतु भूखंड आवंटित होंगे। जिसमे तीन सितारा होटल के लिए 3 हजार वर्ग मीटर, चार सितारा होटल के लिए 5 हजार वर्ग मीटर और पांच सितारा होटल होटल के लिए 7500 वर्ग मीटर व 10 हजार वर्ग मीटर के भूखंड आवंटित होंगे और चारों भूखंडों का आवंटन नीलामी के आधार पर किया जाएगा।।

Share