गांव बदोली में शहीदों की याद में जलाये गये दीप

आज हमारे गांव बदोली बांगर के प्राथमिक विद्यालय में चुनाव आयोग के सैक्टर मजिस्ट्रेट डॉ बलराम सिंह द्वारा
*हमें शहीदों पर गर्व है*
*मतदान हमारा पर्व है* का आयोजन हुआ जिसमें शहीदों की याद में दीप जलाए गए व लोगों को शांतिपूर्वक वोट डालने की शपथ दिलाई गई जिसमें गांव के बुजुर्ग युवा व स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रार्थमिक विद्यालय की सहायक अध्यापक रश्मि त्रिपाठी ने बताया कि लोगों को जागरुक करने की यह बहुत अच्छी पहल है। स्कूल के अध्यापक मास्टर सुरजीत जी ने कहा की सभी को अपनी वोट का इस्तेमाल करना चाहिए जाति वाद वह किसी के दबाव में आकर वोट नहीं करना चाहिए। व एक्टिव सिटीजन टीम के मेंबर अनिल कसाना ने कहा शहीदों की याद में पहले भी कई बार स्कूल में प्रोग्राम किया लेकिन इस बार शहीदों की याद में दीप प्रचलित के साथ-साथ हमें शहीदों पर गर्व है मतदान हमारा पर्व है का आयोजन हुआ जिसमें हमें शांतिपूर्वक वोट डालो वह वोट डलवाओ की शपथ दिलवाई गई सेक्टर मजिस्ट्रेट बलराम सिंह का हृदय से धन्यवाद करता हूं वही मौके पर गांव के बुजुर्ग व युवाओं ने किस कार्य की सराहना की और कहा कि हम निर्वाचन आयोग के साथ शांतिपूर्वक मतदान करेंगे पर करवाएंगे इस मौके पर श्री चंद लोहिया किरणपाल शर्मा बदले कसाना भीम सिंह प्रधान पेमी नंबरदार रवि चेची राहुल कसाना भूपेंद्र एडवोकेट सुनील शर्मा मनीष चौहान पुष्पेंद्र सिंह गौरव सुमित संदीप चौहान जॉनी चौहान आदि लोग मौजूद रहे

Share