आई० टी० एस० मोहननगर द्वारा बीबीए एवं बीसीए पाठ्यक्रम के मेधावी छात्रों के लिए वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (07/11/2022): आई.टी.एस यूजी कैंपस द्वारा बीबीए एवं बीसीए के मेधावी छात्रों के लिए वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया । इस समारोह में यू. जी. परिसर द्वारा बीबीए एवं बीसीए पाठ्यक्रम में गत वर्ष 2021-22 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को वार्षिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

इस आयोजन के दौरान, छात्रों को पुरस्कारों की दो श्रेणियां में रखा गया जिसमें क्रमशः – (मेरिट अवार्ड, सर्टिफिकेट एवं मैडल ) एवं आल राउंडर अवार्ड ( नकद पुरस्कार, सर्टिफिकेट एवं मैडल) प्रदान किये गए।

इस एक दिवसीय समारोह का औपचारिक रूप से उद्घाटन आई. टी. एस -द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आर. पी. चड्ढा, आई. टी. एस -द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा, स्नातक परिसर एवं आई. टी. के निदेशक प्रो.(डॉ.) सुनील कुमार पांडेय, उपप्रधानाचार्य प्रो. नैन्सी शर्मा, बी.बी.ए पाठ्यक्रम के चेयरपर्सन प्रो. आदिल खान एवं बी.सी.ए पाठ्यक्रम की चैरपरसन डॉ. विदुषी सिंह ने कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वल्लित कर किया।

इस अवसर पर आई.टी.एस – द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री. अर्पित चड्ढा ने सभी मेघावी छात्र- छात्राओं को उनकी कड़ी मेहनत के लिए बधाई दी और भविष्य मे अपने और अपने माता पिता के सपने पूरे करने के लिए इसी तरह से निरंतर प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया उन्होंने छात्रों को अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए स्वयं पर विश्वास के साथ केंद्रित प्रयास पर बल देते हुए कहा कि अन्य अनावश्यक बातों से दिग्भ्रमित हुए बिना सतत आगे बढ़ते रहने की आवयशकता है जिससे की सफलतापूर्वक अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।

स्नातक परिसर के निदेशक प्रो. (डॉ.) सुनील कुमार पांडेय ने अच्छा प्रदर्शन करने वाले और पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई दी और उन छात्रों को भी प्रेरित किया जो इस वर्ष पुरस्कार प्राप्त नहीं कर सके, उन्हे आने वाले सेमेस्टर में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को कल की चुनौतियों और अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए तैयार रहने के लिए प्रेरित किया ।

उपप्रधानाचार्या प्रो० नैंसी शर्मा ने सभी मेघावी छात्र छात्राओं को उनके द्वारा किये गए बेहतर शैक्षणिक प्रदर्शन पर बधाई दी और वर्तमान में बदलते परिवेश और उससे उभरी चुनौतियों का सामना करते हुए भविष्य में आगे ऐसे ही बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को प्रेरित करना और सत्र 2021-22 के मेधावी छात्रों को नकद पुरस्कार से सम्मानित करना था। इस समारोह मे बी. बी. ए एवं बी. सी. ए पाठ्यक्रम के प्रत्येक बैच के शीर्ष 10% (लगभग 176 )छात्रों को मेरिट पुरस्कार स्वरूप लगभग 10 लाख रुपये नकद , सर्टिफिकेट एवं मेडल्स प्रदान किये गए इसके अलावा प्रत्येक बैच में से आल राउंडर अवार्ड के रूप में बी. बी. ए पाठ्यक्रम 2019-22 से श्रेया शर्मा एवं बी. सी. ए पाठ्यक्रम से ऋतिक माहेश्वरी को नकद पुरुस्कार, सर्टिफिकेट एवं मैडल प्रदान किये गए ।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र- छात्राएं, उनके अभिभावक एवं संस्था के संकाय सदस्यगण उपस्थित रहे । पुरस्कार विजेता छात्रों के अभिभावकों ने अपने बच्चों की इस उपलब्धि पर गर्व और खुशी महसूस करते हुए आई. टी. एस कॉलेज का धन्यवाद किया।

Share