Galgotias University में रन फॉर यूनिटी का हुआ आयोजन

आज गलगोटिया विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में भारत रत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती पर छात्रों में एकता का संदेश देते हुए विश्वविद्यालय में रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति महोदया प्रो0 डाॅ0 प्रीति बजाज ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को अपने जीवन में सरदार वल्लभभाई पटेल के विचारों को ग्रहण करना चाहिए। प्रोफेसर बजाज ने विद्यार्थियोे को लौह पुरूष के द्वारा अपने जीवन में भारत की एकता और अखंडता के लिये किये गये महान कार्यों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि यह रैली छात्रों में भाईचारे, देशभक्ति एवं राष्ट्रीय एकता का संदेश देगी।

इसके उपरांत कुलपति महोदया द्वारा फीता काटकर रन फॉर यूनिटी मैराथन दौड़ की शुरूआत की गई। जिसमें छात्र-छात्राओं व शिक्षक गणों ने विश्वविद्यालय परिसर में रन फॉर यूनिटी मैराथन दौड़ में प्रतिभाग लेकर सभी छात्रों को एकता का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में एनएसएस समन्वयक डाॅ0 ए0 राम पांडे ने उपस्थित छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई और एकजुट रहने का आहृान किया। कार्यक्रम का संचालन छवि शर्मा ने किया। कार्यक्रम में डाॅ0 भवानी शंकर, अपूर्वा शुक्ला, प्रखर भार्गव, डाॅ0 गजेन्द्र प्रताप सिंह, राहुल झा, महीप कुमार सिंह, एवं विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के लगभग 500 छात्रों ने भाग लिया।

Share