टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (24/09/2022): पिछले तीन-चार दिनों से तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। बारिश के कारण सड़कों और सेक्टरों में जगह-जगह पर जलभराव हो चुका है। जिससे लोगों व छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
भारी बारिश और सड़कों व सेक्टरों में अत्यधिक जलभराव होने पर डीएम सुहास एलवाई ने 23 सितम्बर को कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के छात्रों को के लिए अवकाश घोषित करने का आदेश दिया था। और अभी भी बारिश होने के कारण आज फिर शनिवार, 24 सितंबर को डीएम सुहास एलवाई ने एक 1 से कक्षा 8 तक के स्कूल बंद करने का आदेश दिया है।
डीएम सुहास एलवाई के आदेश अनुसार बारिश के कारण आज शनिवार 24 सितंबर को गौतम बुद्धनगर में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह के अनुसार मौसम विभाग के क्षेत्र में बारिश को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है, और जिसके बाद डीएम सुहास एलवाई ने कक्षा 1 से कक्षा 8 तक सभी निजी और सरकारी स्कूलों को को बंद करने का आदेश जारी किया है।