सीएम भ्रमण को लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव, जानें पूरी डिटेल्स

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (31/10/2022): प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद भ्रमण कार्यक्रम को लेकर योटा डेटा सेन्टर तुस्याना से ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण कार्यालय तथा ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण कार्यालय से गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी तक यातायात मार्ग में कई बदलाव किए गए हैं।

सोमवार, 31अक्टूबर और 1 नवम्बर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत योटा डेटा सेन्टर तुस्याना से ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण कार्यालय तथा ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण कार्यालय से गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी तक मार्ग डायवर्जन किया जायेगा।

130 मीटर रोड डी-पार्क गोलचक्कर, तुस्याना गांव तिराहा, मिलेनियम स्कूल तिराहा, चौगानपुर गोलचक्कर, वेयर हाउस गोलचक्कर, कच्ची सड़क तिराहा, यामाहा चौक, सुरजपुर घण्टा चौक, दुर्गा टाकीज गोलचक्कर, माउजर बीयर गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर, जगतफार्म गोलचक्कर, विश्व भारती स्कूल तिराहा, अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर, अवधग्रीन गोलचक्कर, डेल्टा-1 गोलचक्कर, ग्लोबल बिजनेस स्कवायर (विप्रो) गोलचक्कर, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय, डिपो मैट्रों स्टेशन गोलचक्कर पर मुख्य मार्ग व सर्विस रोड पर अल्प समय के लिए यातायात डायवर्जन किया जायेगा।

ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय से डिपो मैट्रो स्टेशन गोलचक्कर, ग्लोबल बिजनेस स्कवायर (विप्रो) गोलचक्कर, डेल्टा-1 गोलचक्कर, अवधग्रीन गोलचक्कर, अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर, परीचौक, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से एसएनजी प्लाजा तिराहा, आईएफएस विला गोलचक्कर, एनएसजी गोलचक्कर, चूहडपुर अण्डरपास चौक, पुस्ता तिराहा, गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी चौक से यूनिवर्सिटी के सामने मुख्य मार्ग व सर्विस रोड पर अल्प समय के लिए यातायात डायवर्जन किया जायेगा।

दिनांक 01.11.2022 को गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के सामने मुख्य मार्ग से गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी चौक, पुस्ता तिराहा, चूहडपुर अण्डरपास चौक, एनएसजी गोलचक्कर, आईएफएस विला गोलचक्कर, एक्सपो मार्ट गोलचक्कर से कार्यक्रम स्थल एक्सपो मार्ट तक तथा एक्सपो मार्ट गोलचक्कर से परीचौक, अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर, अवधग्रीन गोलचक्कर, डेल्टा-1 गोलचक्कर, ग्लोबल बिजनेस स्कवायर (विप्रो) गोलचक्कर, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय, डिपो मैट्रो स्टेशन गोलचक्कर से जनसभा/कार्यक्रम स्थल नॉलेज पार्क-4 तक मुख्य मार्ग व सर्विस रोड पर अल्प समय के लिए यातायात डायवर्जन किया जायेगा।।

Share