टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (20/10/2022): बुधवार, 19 अक्टूबर को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन यूयूनियन बैंक आफ इंडिया के सहयोग से ग्राम कासना, ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया गया। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में बताया गया।
जयहिंद कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि बैंक ऋण से संबंधित वादों/ विवाद को बिना वकील के खर्च निस्तारण कराया जा सकता है। शिविर में ग्रामीणजनों को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं जैसे निःशुल्क कानूनी सहायता, लोक अदालत, मध्यस्थता द्वारा आपसी विवाद को सुलह-समझौते के माध्यम से निपटाना, पीडित क्षतिपूर्ति योजना, विधिक साक्षरता शिविरों के महत्व आदि योजनाओं के बाबत जानकारी उपलब्ध कराई गई।
शिविर में जयहिंद कुमार सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ यूनियन बैंक आफ इंडिया के पदाधिकारीगण अश्वनी कुमार भारती, विपुल कुमार, मनीष चन्द्रा, बरखा सिंह, देवेन्द्र कुमार बाजपेई, अनीषा अग्रवाल, प्रदीप कुमार, प्रदीप कुमार शर्मा, पंकज कुमार, गौरव सिन्हा, राहुल राजन व अधिक संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।