जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (20/10/2022): जनसामान्य के हितार्थ में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता व जागरुकता शिविर का आयोजन बुधवार, 19 अक्टूबर को जिला कारागार, गौतम बुध नगर में निरुद्ध बंदियों के मध्य आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के माध्यम से निरुद्ध बंदियों के हितार्थ चलाई जा रही योजनाओं‌ ( निःशुल्क कानूनी सहायता, बंदियों के अधिकार ) आदि विषयों पर प्रकाश डाला गया। शिविर में बंदियों को रहन सहन व खान-पान आदि के बारे में जानकारी दी गई।

डिप्टी जेलर आनन्द कुमार जयसवाल द्वारा बताया गया कि जिला कारागार, गौतमबुद्वनगर में 2640 निरुद्ध बंदी है, जिनमें 2562 पुरुष बंदी तथा 78 महिला बंदी निरुद्ध है। शिविर के माध्यम से बंदियों को उनके मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों के विषय में जानकारी कराई गई। कुछ बंदियों द्वारा अपने मुकदमों में पैरवी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से अधिवक्ता उपलब्ध कराने को कहा गया। इस के संबंध में यथाशीघ्र पैनल अधिवक्ता उपलब्ध कराने के लिए उपस्थित जेलर जे0पी0 तिवारी को निर्देशित किया गया।

शिविर में जयहिंद कुमार सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ जे0पी0 तिवारी, जेलर, आनन्द कुमार जयसवाल, डिप्टी जेलर व जेल स्टाफ उपस्थित रहे।

Share