अवैध रूप से ऑनलाइन ठगी करने वाले 02 चाइनीज नागरिकों की गिरफ्तारी, जानें क्या है पूरा मामला

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (16/10/2022): शनिवार, 15 अक्टूबर को एसटीएफ टीम गौतमबुद्धनगर व थाना नालेज पार्क पुलिस द्वारा ऑनलाइन गूगल प्ले स्टोर पर ऐप अपलोड कर गूरो मीडिया एप्प के माध्यम से भारतीय नागरिको को प्रलोभन देकर ऑनलाईन व फोनकॉल कर विभिन्न बैंक खातो में रूपये डलवाकर अबैध धन अर्जित करने वाले 02 चाइनीज नागरिक Feng chenjin, Huang kuan को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि 2 चाईनीज नागरिक Feng chenjin और Huang kuan को मय 90 एक्टीवेटेड सिम, 70 एनऐक्टिव सिम, 02 लेपटॉप , 01 टैब , 04 मोबाइल फोन, गौरो मीडिया ऐप के 76 पम्पलेट, पासपोर्ट 02 जिनमें से एक एक्सपाईर पोसपोर्ट, बैंक के एटीएम कार्ड, चैक बुक व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज व 30 हजार भारतीय रूपया व 110 चायनीज करेन्सी युआन, 10 हजार कोरियन रूपया, 05 हजार कम्बोडिया रूपया आदि सामान बरामद के साथ गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना नॉलेजपार्क पर मु0अ0स0 255/2022, धारा 406/420/468/120B भादवि व 66सी/66डी आई0टी0 एक्ट-2008 व ¾ the prize chits and money circulation schemes banning act 1978 थाना नालेज पार्क मे पंजीकृत किया गया है ।

Share