ग्रेटर नॉएडा के गाँवों के लिए पर्याप्त नहीं सार्वजानिक शौचालय – नोवरा

ग्रेटर नॉएडा –  नॉएडा की सीईओ श्रीमती ऋतू माहेश्वरी के ग्रेटर  नॉएडा का भी अतिरिक्त सीईओ का चार्ज मिलने से वहां भी स्वच्छता सम्बन्धी सुविधाओं में बढ़ोतरी की उम्मीद जगी है , लेकिन अभी भी नॉएडा से वह काफी पीछे है , नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन (नोवरा ) द्वारा नॉएडा की  की तर्ज़ पर  ग्रेटर नॉएडा के गाँवों में भी सार्वजानिक शौचालय  बनाने की मांग संस्था ने कई बार उठाई है , लेकिन नॉएडा में जहाँ इसपर तेज़ी से काम हो रहा है वहीँ ग्रेटर नॉएडा , जहाँ नॉएडा से भी ज़्यादा गाँव  हैं  उनके 500 मीटर की परिधि में अबतक मात्र 19 सार्वजानिक शौचालय बने हैं , यह जानकारी ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण ने समाजसेवी एवं नोवरा अध्यक्ष श्री रंजन तोमर को दी गई।
आरटीआई के जवाब में प्राधिकरण ने बताया है की ब्रह्मपुर गजरौला उर्फ़ नवादा के पास 2  , रामपुर जागीर के पास 2 , जिसमें एक पिंक टॉयलेट  (महिलाओं के लिए ) है  , तुगलपुर के पास 3 जिसमें से 2 पिंक टॉयलेट हैं , बल्ला की मड़िया के पास 1 ,सूरजपुर के पास 2 जिनमें एक पिंक टॉयलेट है , मलकपुर के पास 1 , हल्दौना के पास 1 ,तुगलपुर के पास 2 जिनमें 1 पिंक टॉयलेट है , नमोली के पास 1 ,बिसरख के पास 1 और कासना के पास 2 जिनमें एक पिंक टॉयलेट है।

नाकाफी हैं शौचालय – सीईओ महोदया के सामने रखेंगे मांग

नोवरा अध्यक्ष श्री रंजन तोमर ने कहा की  ग्रेटर नॉएडा को वैश्विक मापदंड पर स्थापित करने के लिए यहाँ के गाँवों में  या उनके नज़दीक सार्वजानिक शौचालय होने आवश्यक हैं , मिली जानकारी में यह भी देखा गया है के कई शौचालय  एक ही गाँव के नज़दीक हैं तो बहुत से गाँव इनसे अछूते हैं , नोवरा इस बाबत सीईओ महोदया से बात करेगी और सार्वजानिक शौचालयों को बढ़ाने की मांग करेगी जो गाँवों के नज़दीक हो।
Share