आगामी महापंचायत को सफल बनाने हेतु किसानों द्वारा विचार गोष्ठी का अयोजन , पढें पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (28/09/2022): भारतीय किसान यूनियन संगठन की पंचायत एवं विचार गोष्ठी गौतम बुद्ध नगर के ननुआ का राजपुर गांव में हुई, जिसकी अध्यक्षता धनीराम मास्टर जी एवं संचालन राजीव मलिक ने किया। आने वाली 10 अक्टूबर को यमुना एक्सप्रेसवे जीरो पॉइंट पर महापंचायत होगी।

ग्रामीण राकेश नागर ने कहा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से संबंधित आबादी निस्तारण बैकलिज 6 परसेंट प्लॉट गांव के रास्ते निम्न समस्याओं से अवगत कराया।

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव सुरेंद्र ढाक ने कहा कि प्राधिकरण बहरा और गूंगा हो चुका है गौतम बुद्ध नगर पूरे भारत में एक ऐसा जिला है जिसमें न्याय पंचायत खत्म की और कोई दूसरी व्यवस्था नहीं बनाई जिससे गांव के लोगों के साथ अन्याय हुआ है उनकी समस्याएं कोई प्रमुखता से नहीं रख पाता, आने वाली 10 अक्टूबर को तीनों प्राधिकरण के खिलाफ यह आंदोलन है। जब तक गांव की समस्याओं का समाधान नहीं होगा धरना अनिश्चितकालीन चलता रहेगा।

इस मौके पर अनित कसाना, सुरेंद्र नागर, राजे प्रधान, धर्मपाल स्वामी, सुभाष सलारपुर, भिखारी प्रधान, चंद्रपाल बाबू, साकिर सैफी, प्रदीप नागर, विपिन तवर, गजेंद्र नागर, महेश खटाना, योगेश भाटी, शानू नागेश, जोगिंदर चेची, भगत सिंह, जिते बैसला, ओमकार नागर, धीरेंद्र नागर, बेली भाटी, चाहत मास्टर आदि सैकड़ों किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे

Share