यमुना प्राधिकरण द्वारा 660 एकड़ में ट्रांसपोर्ट हब बनाने की तैयारी, जानें पूरी डिटेल्स

Yamuna Authority

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (28/09/2022): यमुना प्राधिकरण (YEIDA) औद्योगिक सेक्टर और फिल्म सिटी में ट्रांसपोर्ट नगर और हब स्थापित करने जा रहा है। बता दें कि यमुना प्राधिकरण की 7 सितंबर को निकाली गई 477 भूखंड की आवासीय योजना सफल हो गई है। इसमें अभी तक 12,713 लोग आवदेन कर चुके हैं। और लगभग 30 हजार लोग एप्लीकेशन डाउनलोड कर चुके हैं। यह योजना 7 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगी जबकि इसका ड्रा 15 नवंबर को होगा।

यमुना प्राधिकरण सीईओ डॉ अरूण वीर सिंह के अनुसार, औद्योगिक सेक्टर में आवाजाही को सुलभ करने के उद्देश्य से यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट सुविधा विकसित करने जा रहा है। जिसके तहत सेक्टर 23 सी में 660 एकड़ से अधिक में ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित किया जाऐगा, जबकि सेक्टर 21 में 178 एकड़ भूमि पर प्रस्तावित फिल्म सिटी के पास और सेक्टर 33 में 62 एकड़ पर ट्रांसपोर्ट हब स्थापित किया जाऐगा। साथ ही इस परियोजना में तीन क्षेत्रों में विकासशील सड़कें, लाइटें, सीवर और जलापूर्ति लाइनें भी शामिल होंगी।

आगे सीईओ डॉ अरूण वीर सिंह के अनुसार, ट्रांसपोर्ट नगर व हब की डीपीआर तैयार कर ली गई है। और इसपर कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा।

Share