गलगोटिया कालेज की रेसिंग टीम ऑटोमंत्रा ने तमिलनाडू के कॉयम्बटूर में 25 से 29 जनवरी तक होने वाले (फॉरमूला भारत-2017) कार्यक्रम में लेंगे हिस ्सा

गलगोटिया विश्वविद्यालय की रेसिंग टीम ऑटोमंत्रा ने तमिलनाडू के कॉयम्बटूर में 25 से 29 जनवरी तक होने वाले (फॉरमूला भारत-2017) कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिये रेसिंग कार का विश्वविद्यालय में प्रर्दशन (लॉन्च) किया। कार को एआर-17 नाम दिया गया है। देश भर से 70 कॉलिज व विश्वविद्यालयों की टीमें भाग लेंगीं। टीम कैप्टन राहुल यादव व ड्राईवर सचिन पात्रा ने बताया कि अन्य कारों की तुलना में इसका प्रदूषण स्तर काफी कम है। इसमें केटीएम बाईक के 400,सीसी का इंजन लगाया गया है। और इसकी स्पीड व पावर बढाने के लिये इसका वजन कम करके 140 किग्रा0 रखा गया हैं। कार 160 किमी0 प्रति घण्टे की रफतार से दोड सकती है। यह गाडी 100 कि0,मी0 प्रतिघण्टा की स्पीड केवल 7 सैकेंड में पकडेगी। कार की बाहरी बॉडी को बनाने में कार्बन फाईबर का स्तेमाल किया गया है। जिसे फरारी, लेम्बोरगिनि जैसी गाडीयों में ही लगाया जाता है। तीस छात्रो की टीम को इसे बनाने में छः महीने का समय लगा। जिस पर लगभग 9 लाख रू0 का खर्च आया। ग्रेटर नोएडा से क्वालिफाई करने वाली एकमात्र टीम है। संस्थान के सीईओ ध्रुव गलगोटिया ने कार को सफलता पूर्वक बनाने के लिये टीम को बधाई व इवेन्ट के लिये शुभकामना देते हुए कहा कि यह इनकी अथक महनत और प्रयासो की सफलता है। प्रर्दशन के दोरान ध्रुव गलगोटिया सीईओ गलगोटिया विश्वविद्यालय,रेनू लूथरा प्रो0 वाईस चांसलर विश्वविद्यालय और डीन ऑफ स्टुडैंट अफेयर, विन्नी खन्ना माथुर आदि मौजूद रहे।

Share