कौशल्या वर्ल्ड स्कूल में बड़ी धूमधाम से मन ाई गयी लोहड़ी

कौशल्या वर्ल्ड़ स्कूल में लोहड़ी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। डी0एम0 के आदेशानुसार छात्रों की अनुपस्थिति के बावजूद विद्यालय प्रबंधन ने कौशल्या परिवार के लिए लोहड़ी त्योहार विशेष रूप से मनाया। कौशल्या वर्ल्ड़ स्कूल की चेयरपरसन श्रीमती कुशल सिंह,डायरेक्टर श्रीमती मुक्ता मिश्रा ,उपप्रधानाचार्या श्रीमती लीज़ा रॉय मलिक के प्रतिनिधित्व में कौशल्या परिवार ने अग्नि प्रज्ज्वलित करने के साथ-साथ भावनात्मक बुद्धिमत्ता पर चर्चा की। लोहड़ी की कहानी सुनाने के साथ-साथ शिक्षण में भावनात्मक बुद्धिमत्ता को शामिल करने पर बल दिया गया।वर्तमान संदर्भ में एक शिक्षक के अंदर भावनात्मक बुद्धिमत्ता का होना अनिवार्य हो जाता है। लोहड़ी के पूर्व छात्र सभा में छात्रों को लोहड़ी के विषय में संपूर्ण जानकारी दी गई तथा त्योहार से जुड़ी बातों को बताया गया। इस अवसर पर छात्रों ने मकर सक्रांति एवं लोहड़ी से जुडी कविताएॅं एवं कहानी सुनाई।इस अवसर पर कौशल्या वर्ल्ड़ स्कूल की चेयरपरसन श्रीमती कुशल सिंह ने शुभकामनाएॅं देते हुए कहा कि हमें एक लक्ष्य के साथ कार्य करना चाहिए तथा विद्यालय को एक उच्च मुकाम पर पहॅुचाना चाहिए। कौशल्या वर्ल्ड़ स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती मुक्ता मिश्रा ने शुभकामनाएॅं देते हुए कहा कि त्योहार हमारी सांस्कृतिक धरोहर है,हमें इससे जुड़ी सभी मान्यताओं को जीवन में अपनाना चाहिए तथा छोटी-छोटी खुशियों को जीते हुए अपने आस-पास फैलानी चाहिए। कौशल्या वर्ल्ड़ स्कूल की उपप्रधानाचार्या श्रीमती लीज़ा रॉय मलिक ने कहा कि हमें अपने छात्रों को संस्कृति से जुडे़ रहने की शिक्षा देनी चाहिए तथा समाज में व्यक्तिगत विभिन्नता का सम्मान करना चाहिए।

Share