एडीजी, एसपीजी व कमिश्नर ने विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक, समय रहते तैयारियां पूर्ण करने के दिए निर्देश

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (10/09/2022): आगामी 12 सितंबर को जनपद गौतम बुद्ध नगर के एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम वर्ल्ड डेरी सम्मिट 2022 का आयोजन होने जा रहा है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का शुभारंभ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा किया जाना प्रस्तावित है।

वीवीआईपी आयोजन को मानकों के अनुरूप एवं सुरक्षा की दृष्टि से सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से शुक्रवार 9 सितंबर को एसपीजी के एडीजी आलोक शर्मा एवं पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर आलोक सिंह के द्वारा संयुक्त रुप से अंतर विभागीय अधिकारियों के साथ हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल सभागार एवं कार्यक्रम से जुड़ी हुई अन्य व्यवस्थाओं तथा हेलीपैड का स्थल निरीक्षण करने के उपरांत विभागीय अधिकारियों के साथ गहन सामंजस्य बैठक करते हुए कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में विशेष दिशा निर्देश प्रदान किए गए।

साथ ही उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को हेलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल पर बनाई जा रही स्टेज तथा अन्य व्यवस्थाओं को मानकों के अनुरूप तैयार करने की और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को एंबुलेंस डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ के साथ निर्धारित मानक दवाइयां उपलब्धता के संबंध में निर्देश दिए। साथ ही विद्युत सुरक्षा से जुड़े हुए अधिकारियों, अग्नि सुरक्षा से संबंधित अधिकारियों और खाद्य सुरक्षा से जुड़े हुए अधिकारियों को कार्यक्रम से पूर्व अपनी तैयारियां के संबंध में निर्देश दिए।

आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में संयुक्त पुलिस आयुक्त लव कुमार, जिला अधिकारी सुहास एल वाई, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी गण, अपर जिला अधिकारी गण, प्रशासन के अन्य अधिकारी गण, आयोजक गण, लोक निर्माण विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग, विद्युत सुरक्षा विभाग, अग्नि सुरक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Share